img-fluid

सोने-चांदी की कीमतों ने फिर पकड़ी रफ्तार, जानिए ताजा रेट

  • March 13, 2025

    नई दुनिया। दुनियाभर के अधिकतर देश बीते कुछ सालों में अपने सोने के खजाने पर खास ध्यान दे रहे हैं. भारत (India) भी पिछले साल ही इंग्लैंड (England) में रखा अपना सोना वापस देश लाया था. अब जब देश में मार्केट लाल (Country Market red) है तो इसका सीधा असर सोने-चांदी के रेट (Gold Silver Rate) पर भी दिख रहा है. एमपी की राजधानी भोपाल में आज गुरुवार (13 मार्च) को भारतीय बुलियन (www.bullions.co.in) के मुताबिक, बाजार शुरू होने तक सोने और चांदी के भाव कुछ इस प्रकार हैं:
    – भोपाल में 22 कैरेट सोने का रेट
    आज: 79,668 रुपए/10 ग्राम
    बीते दिन: 79,255 रुपए
    – भोपाल में 24 कैरेट सोने के दाम
    आज: 86,910 Rs/10gm
    बीते दिन: 86,460 रुपए प्रति 10 ग्राम

    – भोपाल में चांदी का भाव
    आज: 99,420 रुपए/1 किलो
    बीते दिन: 98,590 रुपए प्रति किलो


    ये तो शुरुआत अभी बॉटम छुयेगा बाजार
    अब बात करें तो देशभर का बाजार भयंकर बुरे दौर से गुजर रहा है, जहां विदेश निवेशक देश से पैसा खींच रहे है. वहीं सेंसेक्स से लेकर निफ्टी 50 तक गिर रहे हैं. वहीं पिछले दो हफ्ते में सोने के भाव लगभग 3600 रुपए तक बढ़े है. आज येलो मेटल कहे जाने वाले सोने का शुरुआती कारोबार गिरावट के साथ शुरू हुआ, जहां देश में आज गोल्ड-सिल्वर रेट कुछ इस प्रकार से हैं:

    – भारत में 24 कैरेट गोल्ड रेट
    आज: 86,980 रुपए प्रति 10 ग्राम
    बीते दिन: 86,410 Rs/10gm
    – भारत में चांदी का भाव
    आज: 99,490 रुपए प्रति 1 किलो
    बीते दिन: 98,240 रुपए/किलो

    विदेशी निवेशक चीन का कर रहे हैं रुख
    देश में पिछले 5 महीने में शेयर बाजार रिकॉर्ड गिरावट से गुजर रहा है और ये सब विदेशी निवेशकों के बाजार से पैसा खींचने के बाद हुआ है. जहां बाजार से बड़ी संख्या में फॉरेन इंवेस्टर भारत छोड़ रहे हैं. इस बीच सोने के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है और सेंसेक्स से लेकर निफ्टी तक रेड जोन में है. इसके अलावा इंटरनेशनल गोल्ड मार्केट में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी जारी है. अब अगर आप भी गोल्ड खरीदी की सोच रहे हैं तो फटाफट खरीद ले, क्योंकि आने वाले दिनों में सोना और भी रिकॉर्ड महंगाई छु सकता है. बाजार के ट्रेंड की माने तो इस साल के अंत तक सोना 95 हजार पार कर सकता है.

    हालमार्क ही है असली सोने की पहचान
    देखिए अगर आप सोने के गहने खरीदने जा रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी से समझौता न करें. हॉलमार्क देखकर ही गहने खरीदें, क्योंकि यही सोने की सरकारी गारंटी है. भारत में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करता है. हर कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग होते हैं, जिसे ध्यान से रखकर ही सोना खरीदें. अगर आप ऐसा नही करते हैं तो आपके सोने में मिलावट भी हो सकती है तो हमेशा जांच परख कर ही खरीदी करें.

    Share:

    There will be a 'permanent solution' to the sound of loudspeakers, CM Yogi will also keep a strict eye on the loud tune of DJ

    Thu Mar 13 , 2025
    Varanasi: In the law and order review meeting in Varanasi, Chief Minister Yogi Adityanath has given instructions to ensure a permanent solution to the use of loudspeakers at religious places. Also, he also talked about strict control on the loud sound of DJ on Holi. Let us tell you that the campaign to remove unnecessary […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved