जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

5 दिसंबर से शुरू हो रहे इन राशि वालों के अच्‍छे दिन, शुक्र की कृपा से मिलेगा भाग्‍य का साथ

नई दिल्‍ली। ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में ग्रहों के राशि परिवर्तन का विशेष महत्‍व है । जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो उसका प्रभाव सभी राशि के जातकों पर पड़ता है। ग्रहों के राशि परिवर्तन का कुछ राशि वालों पर शुभ प्रभाव पड़ता है, वहीं कुछ राशियों पर इसका अशुभ प्रभाव पड़ता है। आपको बता दें कि 5 दिसंबर को शाम 6 बजकर 7 मिनट पर शुक्र धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इस परिवर्तन से सभी राशियों के जीवन पर प्रभाव पड़ेगा। कुछ राशि के जातकों को शुक्र का राशि परिवर्तन लाभकारी साबित हो ने वाला है । बता दें कि 5 दिसंबर को शाम 6 बजकर 7 मिनट पर शुक्र धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे। आइए जानते हैं कि वे राशियां कौन सी हैं।

वृश्चिक राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र वृश्चिक राशि के दूसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के जीवन में सुख-समृद्धि आएगी। धन लाभ होने के योग बन रहे हैं। इतना ही नहीं विदेश यात्रा के भी योग बन रहे हैं। परिवार में खुशियां आएंगी। नौकरी में प्रमोशन हो सकता है।


कुंभ राशि
कुंभ राशि के लग्न भाव में शुक्र गोचर करने जा रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे। इस दौरान कुंभ राशि के जातकों के लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे। आय के नए स्त्रोत खुलेंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी। संतान पक्ष की ओर से कोई अच्छी खबर मिल सकती है।

मेष राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के भाग्य भाव में शुक्र गोचर करने जा रहे हैं। बता दें कि शुक्र इस राशि के सातवें भाव के स्वामी हैं। इसे धन का भाव माना जाता है। ऐसे में इन राशि वालों पर शुक्र देव की असीम कृपा होने वाली है। मेष राशि के जातकों के लिए ये गोचर काफी शुभ साबित होने वाला है। नौकरी और बिजनेस में भी लाभ होने के योग बन रहे हैं।

सिंह राशि
सिंह राशि के पंचम भाव में शुक्र गोचर करने जा रहे हैं। इसे प्रेम का भाव माना जाता है। शुक्र के इस गोचर से सिंह राशि वालों के वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी। इस राशि के तीसरे और दसवें भाव के स्वामी शुक्र हैं। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है। व्यापारियों के लिए यह समय अच्छा है।

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के लिए हैं हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं। इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

 

Share:

Next Post

Randeep-ileana की फिल्म 'तेरा क्या होगा लवली' का IFFI, गोवा में होगा ग्रेंड प्रीमियर

Fri Nov 25 , 2022
इन दिनों गोवा (Goa) में चल रहे 53वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) की चर्चा हर तरफ है। इस फिल्म महोत्सव में इस साल 79 देशों की 280 फिल्में दिखाई जाएंगी। भारत की 25 फीचर फिल्मों और 20 गैर-फीचर फिल्मों को ‘इंडियन पैनोरमा’ (‘Indian Panorama’) में दिखाया जाएगा, जबकि 183 फिल्में अंतरराष्ट्रीय प्रोग्रामिंग (international programming) […]