देश

कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, खाते में होंगे 2 लाख रुपये क्रेडिट, जानें 18 महीने के DA एरियर का अपडेट

नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) को एक बार फिर खुशखबरी मिलने वाली है। महंगाई भत्ता (dearness allowance) बढ़ने से कर्मचारियों में खुशी तो है लेकिन अभी भी एक मोर्चे पर उन्हें निराशा हाथ लगी है। कर्मचारियों के 18 महीने के एरियर को लेकर उम्मीदें अब तक पूरी नहीं हो सकी है। कैबिनेट सेक्रेटरी (cabinet secretary) के साथ 18 महीने के DA एरियर पर जल्दी ही चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही कर्मचारियों के खाते में 2 लाख रुपये क्रेडिट (credit) किए जा सकते हैं।

केंद्र सरकार ने 7th Pay Commission के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को 31 फीसदी DA के अलावा कई बड़े फायदे दिए हैं। इसके साथ ही DA एरियर का मामला 18 महीने से लटका है। नेशनल काउंसिल ऑफ ज्‍वाइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (JCM) के सचिव शिव गोपाल मिश्रा (Secretary Shiv Gopal Mishra) के अनुसार, काउंसिल ने सरकार के सामने मांग रखी है कि DA बहाल करते वक्त 18 महीने से पेंडिंग डीए एरियर का भी वन टाइम सेटलमेंट कर दिया जाए। नेशनल काउंसिल ऑफ JCM, डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेंनिग (DoPT) और वित्त मंत्रालय (Finance Minister) के बीच एरियर पर बातचीत हुई। लेकिन अभी कोई ठोस जवाब नहीं मिला। कर्मचारी अभी भी डिमांड पर अड़े हैं और सरकार से बातचीत चल रही है। उम्मीद है कि जल्दी ही कैबिनेट सेक्रेटरी के साथ इस पर चर्चा हो सकती है। देश में कुल 48 लाख केंद्रीय कर्मचारी हैं और करीब 60 लाख पेंशनर्स हैं।


शिव गोपाल मिश्रा नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के अनुसार, लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये के बीच बनता है। वहीं, लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में DA एरियर का 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये का भुगतान किया जाएगा। लेवल 1 के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये के बीच बनता है। वहीं लेवल 13 के कर्मचारियों का बेसिक पे 1,23,100 रुपये से लेकर 2,15,900 रुपये के बीच में बनता है। लेवल 14 के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की बकाया राशि के रूप में 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये उनके खाते में क्रेडिट किए जा सकते हैं।

केंद्रीय कर्मचारी जिनका न्यूनतम ग्रेड (minimum grade) पे 1800 रुपये (लेवल-1 बेसिक पे स्केल रेंज 18000 से 56900) को 4320 रुपये [(18000 का 4 फीसदी] X 6] का इंतजार है। वहीं, [(56900 का 4 फीसदी)X6] वालों को 13656 रुपये का इंतजार है। 7वें वेतन आयोग के तहत मिनिमम ग्रेड पे पर केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई से दिसंबर 2020 तक DA एरियर 3,240 रुपये [(18,000 का 3 फीसदी)x6] मिलेगा। वहीं, [(56,9003 रुपये का 3 फीसदी)x6] वालों को 10,242 रुपये मिलेगा। वहीं, जनवरी से जुलाई 2021 के बीच DA एरियर की गणना करें तो 4,320 [{ 18,000 रुपये का 4 फीसदी}x6] होगा। वहीं, [(₹56,900 का 4 फीसदी)x6] का 13,656 रुपये होगा।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) तक 18 महीने के एरियर का मामला पहुंच गया है, पीएम मोदी (PM Modi) अब एरियर को लेकर फैसला करेंगे। इससे एरियर को लेकर केंद्रीय कर्मचारियों की उम्मीदें एक बार फिर जाग गई हैं। अगर पीएम मोदी 18 महीने के एरियर (arrears) को हरी झंडी देते हैं तो करीब 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के खाते में मोटी रकम आएगी। फिलहाल, केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 31 परसेंट हो चुका है। इसका फायदा केंद्र सरकार (central government) के 48 लाख कर्मचारियों और 65 लाख से ज्यादा पेंशनर्स (pensioners) को मिल रहा है।

Share:

Next Post

पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य के भी 500 कर्मी संक्रमित

Sat Jan 22 , 2022
अपर कलेक्टर सहित एसडीएम-तहसीलदार भी आए चपेट में, उपचाररत मरीजों की संख्या हो गई 20 हजार पार इंदौर। कोरोना मरीजों (corona patients) की संख्या में वृद्धि जारी है। कल भी 3169 नए पॉजिटिव मरीज मिले, जिसके चलते जिले में उपचाररत मरीजों की संख्या 20340 तक जा पहुंची। 500 से अधिक पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य सहित अन्य […]