इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य के भी 500 कर्मी संक्रमित

  • अपर कलेक्टर सहित एसडीएम-तहसीलदार भी आए चपेट में, उपचाररत मरीजों की संख्या हो गई 20 हजार पार

इंदौर। कोरोना मरीजों (corona patients) की संख्या में वृद्धि जारी है। कल भी 3169 नए पॉजिटिव मरीज मिले, जिसके चलते जिले में उपचाररत मरीजों की संख्या 20340 तक जा पहुंची। 500 से अधिक पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी संक्रमित हुए हैं। हालांकि सभी 3 से 5 दिन में घर पर ही आसानी से स्वस्थ भी हो रहे हैं।

एक अपर कलेक्टर (Collector) सहित लगभग सभी एसडीएम संक्रमण (SDM infection) का शिकार हुए, वहीं कुछ तहसीलदार (Tehsildar), आरआई (RI) भी चपेट में आए हैं। इसी तरह निगम के अधिकारी-कर्मचारी के अलावा 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी और लगभग 300 मेडिकल से जुड़ा स्टाफ भी इस तीसरी लहर (third wave) में संक्रमित हुआ है। मगर ये अच्छी बात है कि अधिकांश ए सिम्प्टोमैटिक होकर 3 से 5 दिन में ही स्वस्थ हो रहे हैं। 3169 नए मरीजों के साथ उपचाररत मरीजों की संख्या भी 20340 तक पहुंच गई है। कल भी 11785 सैम्पल टेस्ट किए गए। 24 घंटे में 713 मरीजों के स्वस्थ होने की जानकारी भी मेडिकल बुलेटिन में दी गई है। संक्रमण दर भी 25 फीसदी से अधिक हो गई है। हालांकि शासन-प्रशासन इसलिए अधिक चिंतित नहीं है, क्योंकि 99 फीसदी से अधिक मरीज होम आइसोलेशन में ही स्वस्थ हो रहे हैं। हालांकि सर्दी, जुखाम, बुखार के कई गुना अधिक मरीज मौजूद हैं, जिनमें से आधे से ज्यादा ने टेस्ट भी नहीं करवाए हैं।


जहर से हुई मौत भी कोरोना के खाते में ही
गंभीर बीमारी (serious illness) या अन्य कारणों से अस्पताल में भर्ती मरीजों की मौत या संख्या भी कोरोना के खाते में जुड़ जाती है। बीते 24 घंटे में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत बताई गई, जिसमें 20 वर्षीय एक युवती भी शामिल है, जिसे जहर खाने से अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया था और वह कोरोना संक्रमित भी निकली।

मात्र 233 ही हॉस्पिटल और कोविड सेंटरों में भर्ती
20 हजार से अधिक कोरोना संक्रमितों में से मात्र 233 मरीज ही हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटरों में भर्ती हैं। इनमें भी 140 तो ऐसे हैं, जिन्हें एहतियात के रूप में ही भर्ती किया गया। 39 मरीज ऑक्सीजन बेड पर तो 54 मरीज आईसी में भर्ती बताए गए हैं।

Share:

Next Post

6 कम्पनियां बचीं 284 करोड़ के मेट्रो डिपो निर्माण की दौड़ में

Sat Jan 22 , 2022
देश की जानी-मानी 16 कम्पनियों ने भरे टेंडर, मगर 10 अयोग्य घोषित, अब फाइनेंशियल टेंडर खोलकर देंगे मंजूरी इंदौर। मेट्रो प्रोजेक्ट (metro project) के काम ने अब गति पकड़ ली है, वहीं सुपर कॉरिडोर (super corridor) पर 75 एकड़ जमीन पर विशाल मेट्रो डिपो (Vishal Metro Depot) निर्मित किया जाना है, जिसको लेकर 284 करोड़ […]