देश व्‍यापार

सरकार ने इस एक मैसेज से देशवासियों को किया अलर्ट! जल्दी जाने क्या है ये SMS

 

 

नई दिल्ली। कोरोना के चलते ज्यादातर काम ऑनलाइन होने लगे हैं। जब से बैंकों में डिजिटल लेनदेन का चलन बढ़ रहा है, तब से साइबर क्राइम में भी बढ़ोतरी हो गयी है। अलग-अलग तरीकों से लोगों के साथ फ्रॉड हो रहे हैं, जिसमें किसी इनाम, लॉटरी, गिफ्ट के नाम पर पैसे लूटना काफी आम हो गया है। आपके पास भी कई तरह के लुभावने मैसेज आते होंगे और गलती से अगर आप उनके चंगुल फंस गए, तो आपके खाते से आपकी जिंदगी भर की कमाई उड़ा लिया जाता है, ऐसे में अब कस्टम विभाग ने भी इन फ्रॉड से बचने के लिए एक अलर्ट जारी किया है।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर कुछ ऐसे मैसेज की जानकारी दी है, जिनके माध्यम से लोगों से पैसे वसूले जा रहे हैं। सीबीआईसी ने बताया कि लोगों को कुछ मैसेज भेजे जा रहे हैं और सीबीआईसी के नाम पर पैसे भेजने के लिए कहा जा रहा है। सीबीआईसी ने अपना स्पष्टीकरण जारी किया है। सीबीआईसी की ओर से कोई पैसा नहीं लिया जा रहा है और संस्था की ओर से पर्सनल बैंक एकाउंट में पैसे भेजने के लिए नहीं कहा जाता है।

इस मैसेज के लिए किया अलर्ट : सीबीआईसी ने लॉटरी को लेकर आ रहे मैसेज के लिए अलर्ट जारी किया है। सीबीआईसी की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक, लोगों को भेजे जा रहे मैसेज में कहा जा रहा है कि उन्हें कोई लॉटरी निकली है और इसके लिए उन्हें कस्टम ड्यूटी चुकानी होगी। इस कस्टम ड्यूटी के नाम पर पर्सनल एकाउंट में पैसे मंगवाए जा रहे हैं, ऐसे में साइबर क्राइम एक्सपर्ट लोगों से लॉटरी के नाम पर पैसे ऐंठ लेते हैं।

कस्टम विभाग नहीं करता यह मैसेज : कस्टम विभाग का कहना है कि कस्टम विभाग कभी भी पर्सनल बैंक खाते में पैसे भेजने के लिए कोई मैसेज नहीं करता है। कस्टम विभाग की ओर से सभी कम्युनिकेशन डॉक्यूमेंट आइडेंटिफिकेशन (डीआईएन) के जरिये किया जाता है। साथ ही यह ऑनलाइन वेरिफाइड होते हैं। यह एक तरह का यूनिक नबंर होता है, जिसे कस्टम विभाग की सरकारी वेबसाइट के जरिये वेरिफाई करवाना होता है।

मैसेज आए, तो क्या करें : अगर आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आता है, जिसमें लॉटरी अथवा किसी अन्य के लिए पैसे चुकाने के लिए कहा गया है, तो आपको किसी को भी पैसे नहीं भेजना है। ना ही किसी के साथ गोपनीय जानकारी शेयर करनी है। इसके अलावा आप सरकार की साइबर क्राइम के लिए बनाई गई वेबसाइट पर इसकी शिकायत कर सकते हैं और साथ ही आप इसकी जानकारी पुलिस को भी दे सकते हैं।

Share:

Next Post

केंद्र ने एयरलाइंस से कहा- चीनी नागरिकों को ना लेकर आएं भारत

Mon Dec 28 , 2020
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने भी चीन को उसी की भाषा में जवाब देते हुए सभी एयरलाइंस कंपनियों को कहा है कि वह अपने साथ चीनी नागरिकों को भारत ना लाएं। चीन ने अपने यहां भारतीयों के प्रवेश पर रोक लगाई थी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई के तहत यह कदम उठाया गया। भारतीय और विदेशी […]