बड़ी खबर

इस देश में सरकार ने गोलगप्पे पर लगा दिया प्रतिबंध? जानें वजह

नेपाल: गोलगप्पे, फुल्की, बताशे, पानी-पुरी, आप चाहे जिस भी नाम से इस डिश को जानते हों पर ये होती बहुत ही स्वादिष्ट है. भारत में तो गोलप्पे इतने शौक से लोग खाते हैं कि आपको गोलगप्पे के हर ठेले पर भीड़ दिख जाएगी. कई लोग तो एक बार में कई प्लेट गोलगप्पे चट कर जाते हैं. पर क्या आप जानते हैं दुनिया में एक ऐसा भी देश (country) है जहां की सरकार ने गोलगप्पों (golgappa) के बिकने (selling) पर ही प्रतिबंध (ban) लगा दिया है. क्या आप इस देश के बारे में जानते हैं?

पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) में गोलगप्पों पर कुछ वक्त पहले सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है. इसी को लेकर सोशल मीडिया साइट कोरा पर किसी ने सवाल पूछा तो लोगों ने अपनी राय रखी. कोरा एक ऐसी सोशल मीडिया वेबसाइट है जिसपर आम लोग अपने सवाल पूछते हैं और आम लोग ही जवाब देते हैं. हाल ही में किसी ने पूछा- “नेपाल सरकार ने गोलगप्पे पर प्रतिबंध क्यों लगा दिया है?”


नेपाल सरकार ने क्यों लगा दिया गोलगप्पों पर प्रतिबंध?
इसके बाद लोगों ने अपनी-अपनी राय दी और इस सवाल के जवाब दिए. जितेंद्र बाथम ने कहा- “गोलगप्पे साधारण व्यक्ति के लिए सामान्य स्तर पर खुले में बनाया जाता है. सबसे ज्यादा गड़बड़ी इसके पानी में होती है. जो साफ सफाई सुरक्षा के नियम के बिना बहुत हानिकारक हो सकता है. हानिकारक बैक्टीरिया के कारण नेपाल सरकार ने इन पर प्रतिबंध लगाया है. नीरज तिवारी ने कहा- “नेपाल सरकार ने गोलगप्पे पर प्रतिबंध इसलिए लगा दिया है क्योंकि काठमांडू में हैजा के केसों में बढ़ोतरी देखने को मिली थी. वहां के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना था कि गोलगप्पे के पानी में कॉलरा का बैक्टीरिया पाए गए थे.

नेपाल में बढ़ने लगे थे हैजा के केस
लोगों ने तो कई तरह के जवाब दिए पर अब जान लीजिए कि वास्तविकता क्या है. बिजनेसवर्ल्ड वेबसाइट की जून की रिपोर्ट के अनुसार काठमांडू घाटी में हैजा के मामले तेजी से बढ़ रहे थे. इस वजह से ललितपुर मेट्रोपॉलेटिन सिटी ने गोलगप्पों की बिक्री पर ही रोक लगा दी. देश के स्वास्थ मंत्रालय ने लोगों से कहा है कि वो गोलगप्पे ना खाएं और अगर उनके अंदर कॉलरा के लक्षण हों तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.

Share:

Next Post

विभाग आवंटित लक्ष्य के अनुरूप कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें: श्री सिंह

Thu Nov 24 , 2022
सीहोर। जिला पंचायत सीईओ एवं प्रभारी कलेक्टर हर्ष सिंह की अध्यक्षता में टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएम हेल्पलाइन, समय सीमा वाले पत्रों, एवं जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन-पत्रों तथा विभागीय गतिविधियों के कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में जिले में खाद वितरण की समीक्षा के दौरान श्री सिंह ने कहा […]