• img-fluid

    सस्ते में OnePlus 12 खरीदने का अच्‍छा मौका, यहां मिल रहा जबरदस्‍त ऑफर

  • June 18, 2024

    ई दिल्‍ली (New Delhi)। चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी (Chinese smartphone company)वनप्लस के प्रीमियम स्मार्टफोन्स(Premium Smartphones) भारतीय मार्केट (Indian Market)में खूब पसंद किए जा रहे हैं और बेहतरीन बिल्ड-क्वॉलिटी(Build-quality) से लेकर कैमरा तक इन्होंने अपनी पहचान बनाई है। अब सबसे पावरफुल OnePlus 12 अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीदने का बड़ा मौका मिल रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर सीमित समय के लिए OnePlus 12 को 11 हजार रुपये से भी ज्यादा की छूट पर खरीदा जा सकता है।

    वैसे तो इन दिनों OnePlus Community Sale चल रही है और कंपनी के ढेरों फोन सस्ते मिल रहे हैं लेकिन OnePlus 12 पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट कंपनी वेबसाइट या अमेजन के बजाय फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है। दरअसल, फ्लिपकार्ट पर कई सेलर इस फ्लैगशिप फोन को बेच रहे हैं और इनमें से एक की ओर से डिवाइस की कीमत बहुत कम कर दी गई है। हालांकि, यह डिस्काउंट सीमित समय के लिए ही दिया जा रहा है।

    OnePlus 12 पर अब तक की सबसे बड़ी छूट


    अगर आप फ्लिपकार्ट पर OnePlus 12 सर्च करें तो पाएंगे कि कई सेलर्स इस फोन को अलग-अलग कीमत पर बेच रहे हैं। इनमें से एक DirectFromBrand की ओर से फोन केवल 56,649 रुपये में लिस्ट किया गया है। ऑफर्स का सिलसिला यहीं खत्म नहीं होता और ग्राहकों को Flipkart Axis Credit Card Cashback Offer का फायदा लेने की स्थिति में केवल 53,821 रुपये का भुगतान करना होगा और 2,833 रुपये की एक्सट्रा बचत होगी।

    ग्राहक अन्य चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान करते हुए भी डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं और Flipkart Axis Bank Card ऑफर के साथ तो कुल 11,178 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह वनप्लस फ्लैगशिप फोन पर मिली अब तक की सबसे बड़ी डील है।

    ऐसे हैं OnePlus 12 के स्पेसिफिकेशंस

    वनप्लस स्मार्टफोन में 6.82 इंच का 2K डिस्प्ले दिया गया है और इसे 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ TUV Rheinland का आई-केयर सर्टिफिकेट भी मिला हुआ है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलती है। बैक पैनल पर 50MP Sony LYT-808 प्राइमरी लेंस OIS के साथ, 64MP 3X पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस और 48MP अल्ट्रा-वाइड लेंस वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।

    OnePlus 12 में 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है और Android 14 पर आधारित सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है। IP65 रेटिंग वाले इस फोन की 5400mAh बैटरी को 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग के अलावा 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।

    Share:

    T-20 World Cup: बांग्लादेश ने नेपाल को हराया, श्रीलंका से हारकर नीदरलैंड्स बाहर

    Tue Jun 18 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। श्रीलंका (Sri Lanka) ने 2024 टी20 विश्व कप (T-20 World Cup) में अपने अभियान का अंत शानदार अंदाज में किया और ग्रोस आइलेट (Gros Islet) में नीदरलैंड (Netherlands) पर 83 रन की शानदार जीत दर्ज की। इसका मतलब यह हुआ कि वे तीन अंक लेकर ग्रुप डी में दक्षिण अफ्रीका (South […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved