मनोरंजन

गुलशन ग्रोवर और कटरीना के लिपलॉक सीन ने बटोरी थीं खूब सुर्खियां

डेस्क। कटरीना कैफ का आज जन्मदिन है। कटरीना आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। साल 2003 में फिल्म ‘बूम’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं कटरीना आज बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार हैं। इन दिनों वह विक्की कशल को डेट कर रही हैं। दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ स्पॉट किए जाते हैं। विक्की से पहले कटरीना का नाम रणबीर कपूर और सलमान खान के साथ जुड़ चुका है। कहा जाता है कटरीना को सलमान की वजह से ही कई फिल्में मिलीं।

कटरीना ने फिल्मी करियर की शुरुआत में कई मलयालम फिल्मों में काम किया था। उनमें 2004 में मल्लीस्वरी और 2005 में अलारी पेडगु जैसी फिल्में शामिल हैं। कटरीना को साल 2003 में डायरेक्टर कायजाद गुस्ताद ने एक फैशन शो में न देखा होता। इसी शो के बाद से फिल्म ‘बूम’ में उन्हें अमिताभ बच्चन के अपोजिट कास्ट किया गया था।

कटरीना की डेब्यू फिल्म ‘बूम’ में एक सीन ऐसा भी था जिसमें गुलशन ग्रोवर को कटरीना कैफ को किस करना था। इस सीन में उनके साथ ही अमिताभ बच्चन भी थे। यह बहुत ही असहज कर देने वाली स्थिति थी। गुलशन और कटरीना दो घंटे तक बंद कमरे में किस की प्रैक्टिस करते रहे। गुलशन ग्रोवर और कटरीना के लिपलॉक सीन ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं।


रिलीज के बाद इस सीन पर काफी विवाद भी हुआ। जब कटरीना से फिल्म बूम के विवादित सीन के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि इसमें रिएक्ट करने जैसा क्या है। मैंने ये सीन दिए इसके लिए मैं मना नहीं करूंगी लेकिन मैं कंफर्टेबल नहीं थी। इस फिल्म में गुलशन कुमार के साथ कटरीना के किसिंग सीन को आज भी इंटरनेट पर खूब देखा जाता है।

यूट्यूब पर उस सीन को करोड़ों बार देखा जा चुका है। आज इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज में शामिल कटरीना ने इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने में काफई मेहनत की है. उनकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। कटरीना कैफ का असली नाम कटरीना टरकोटे है। जब उन्होंने फिल्म बूम से इंडस्ट्री में कदम रखा तो आयशा श्रॉफ ने उनका नाम बदलकर कटरीना काजी कर दिया वहीं फिर से कटरीना का नाम बदला और फिर कटरीना कैफ कर दिया गया।

Share:

Next Post

तीसरी लहर से निपटने के लिए जिले में तैयारियां, 125 अस्पतालों में रहेंगे 10 हजार बिस्तर

Fri Jul 16 , 2021
15 दिन में जुटाए डॉक्टर, स्टाफ सहित अन्य व्यवस्थाएं इंदौर। कोरोना की तीसरी लहर (Corona third wave) से निपटने की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने इसके लिए विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ (MLA Smt. Malini Gaur) की अध्यक्षता में मॉनिटरिंग कमेटी (Monitoring Committee) भी बना दी है। […]