आचंलिक

गुरूभक्तों ने नाना और सांई की पालकी निकाली

तराना। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को स्थानीय नाना महाराज तराणेकर गुरू आश्रम से नाना महाराज की पालकी निकाली गई जिसमें अब की बार नगर के सांई चिंतन मंच ने भी सहभागिता करते हुए पालकी में नाना महाराज की मूर्ति के साथ सांई बाबा की मूर्ति विराजित भी विराजित कर पालकी निकाली। नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई शोभायात्रा का नगर में अनेक स्थानों पर स्वागत किया गय। वापस नाना आश्रम पहुंचने पर आरती पूजन किया। मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सांई चिंतन मंच द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक रामेश्वर दीक्षित की पुस्तक यथार्थ का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अतिथि प. शंकरलाल उपाध्याय व नाना आश्रम के संजय तराणेकर थे।


सांई चिंतन मंच द्वारा तहसील के ग्राम तिलावद निवासी व सेना में कार्यरत दो सैनिक रणजीतसिह चौहान एवं अरविंदसिंह चौहान को संजय तराणेकर एवं मंच के सदस्यों के द्वारा शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। संजय तराणेकर ने नाना आश्रम की आगामी गतिविधियों के आयोजन के बारे मे जानकारी दी। मंच के अर्पित बोडाना, डॉ. अनोखीलाल पाटीदार, पं.पंकज दुबे, नीरज चांदना, एन.के. मौर्य आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुनील गाइड ने किया व आभार समाजसेवी ललित सोमानी ने माना। बड़ी संख्या में गुरू भक्त उपस्थित थे।

Share:

Next Post

गवर्नमेंट कॉलोनी में लड़ते हुए आवारा मवेशी सेलून से होकर घर में घुसे

Mon Jul 18 , 2022
नागदा। शहर में आवारा मवेशियों का आतंक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। इस पर मवेशियों ने बिरलाग्राम क्षेत्र में तांडव मचाया। रविवार दोपहर दो सांड लड़ते हुए सेलून में घुस गए। जिससे दुकान का सामान टूट गया और दुकान संचालक के पुत्र को भी उठाकर पटक दिया जिससे उसे चोट आई है। घटनाक्रम रविवार […]