बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

ग्वालियरः मुख्यमंत्री ने रात में शहर के रैन बसेरा, दीनदयाल रसोई, वन स्टॉप सेंटर का किया निरीक्षण

ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) सोमवार की रात केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Minister Narendra Singh Tomar) के साथ ग्वालियर शहर के भ्रमण (Gwalior city tour) पर निकले। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरा व दीनदयाल रसोई का निरीक्षण किया तो संभागीय ग्रामीण हाट बाजार पहुँचकर महिला सशक्तिकरण की नई इबारत लिख रहीं स्व-सहायता समूहों की दीदियों की सफलता की दास्तां सुनीं। साथ ही मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद वहाँ आश्रय लेने वाले श्रमिकों और असहाय लोगों के बीच बैठकर उनकी दु:ख तकलीफ सुनी। इसी कड़ी में जेएएच परिसर पहुँचकर जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र एवं वन स्टॉप सेंटर का जायजा भी लिया।


इस दौरान प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और उद्यानिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना, पुलिस महानिरीक्षक अनिल शर्मा कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, निगम आयुक्त किशोर कान्याल एवं जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

रैन बसेरा में रह रहे लोगों से पूछा कैसे हैं हालचाल
मुख्यमंत्री चौहान ग्वालियर शहर के भ्रमण के दौरान सबसे पहले बस स्टेण्ड परिसर स्थित रैन बसेरा पहुंचे और वहाँ निवासरत लोगों के हालचाल जाने। उन्होंने पूछा कि आप सब यहाँ कैसे पहुँचे और यहां की सुविधायें कैसी हैं। मुरादाबाद उत्तरप्रदेश से कोर्ट में तारीख पर आए जयवीर सिंह का कहना था कि हमें इंटरनेट के जरिए रैन बसेरा के बारे में पता चला। इसी तरह भिण्ड निवासी नरेन्द्र सिंह का कहना था कि रात हो जाने की वजह से हमने यहां बस स्टेण्ड परिसर में लगे बोर्ड को पढ़कर रैन बसेरा की शरण ली। ग्राम सिमिरिया पठा निवासी रामेश्वर बाबा का आधारकार्ड बनवाने के निर्देश मुख्यमंत्री चौहान ने कलेक्टर को दिए। यहाँ निवासरत सभी लोगों का कहना था कि मध्यप्रदेश सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिये रैन बसेरा खोलकर ईश्वर की सच्ची आराधना की है।

जब मानवती के आग्रह पर खिंचवाई सेल्फी…
बस स्टेण्ड परिसर में संचालित दीनदयाल रसोई में भी मुख्यमंत्री चौहान पहुँचे। साथ ही वहाँ भोजन ग्रहण कर रहे लोगों से चर्चा की। शिवपुरी से अपने पिता दुर्जन लाल कुशवाह के साथ पुलिस भर्ती की परीक्षा देने के लिये ग्वालियर आईं बालिका मानवती कुशवाह भी उस समय भोजन कर रही थी। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर वह खुशी से गदगद हो गई और बोली मामा जी प्लीज मेरे साथ फोटो खिचवाइए। मुख्यमंत्री ने अपनी भांजी का मान रखा और उसके साथ सेल्फी खिचवाई।

मुख्यमंत्री ने दीनदयाल रसोई में भोजन कर रहे शिवपुरी निवासी एक दिव्यांग युवक को रोजगार के लिए आर्थिक मदद दिलाने के निर्देश संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना को दिए। बस स्टेण्ड की दीनदयाल रसोई में हर दिन औसतन 750 व्यक्ति भोजन ग्रहण करते हैं। मात्र 10 रुपये में हर व्यक्ति को भरपेट भोजन कराया जाता है। बस स्टेण्ड परिसर में मुख्यमंत्री चौहान ने जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित किए।

श्रमिकों एवं असहायों के बीच बैठकर सुनी दु:ख तकलीफ
मुख्यमंत्री चौहान ने पड़ाव पुल के नीचे स्थित मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद मंदिर परिसर के बाहर जमा श्रमिक एवं असहाय लोगों के बीच बैठकर उनकी दु:ख तकलीफ सुनी। चर्चा के दौरान कुछ श्रमिकों ने बताया कि शाम ढले हम लोग सरकार द्वारा संचालित दीनदयाल रसोई में भोजन करने के बाद मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के समीप पुल के नीचे आश्रय लेते हैं। मुख्यमंत्री ने इन सबकी बात सुनने के बाद कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि इन सभी के लिये तात्कालिक रूप से रैन बसेरों में रहवास की व्यवस्था की जाए। शहर में कोई भी श्रमिक कड़ाके की सर्दी में बाहर सोने के लिये मजबूर न रहे। उन्होंने कहा तात्कालिक व्यवस्था के साथ-साथ ऐसे जरूरतमंदों के स्थायी आवास की व्यवस्था का भी पुख्ता प्लान तैयार करें।

कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि शहर के रैन बसेरों में ऐसे लोगों को पहुँचाने का काम जारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दीनदयाल रसोई का चलित वाहन मंशापूर्ण हनुमान मंदिर सहित ऐसे सभी स्थानों पर पहुँचे जहां बहुतायत में श्रमिक और असहाय लोग रहते हैं। मुख्यमंत्री ने चलित दीनदयाल रसोई से भोजन की थाली भी जरूरतमंदों को सौंपी। साथ ही कंबल भी वितरित किए।

दीदियों की सफलता की दास्तां सुनकर खुश हुए मुख्यमंत्री
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बने स्व-सहायता समूहों में संगठित होकर महिला सशक्तिकरण की नई इबारत लिख रहीं दीदियों के बीच भी मुख्यमंत्री चौहान पहुँचे। मुख्यमंत्री चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने यहाँ संभागीय ग्रामीण हाट बाजार परिसर में पहुँचकर विभिन्न प्रकार के उत्पादों की बिक्री कर रहीं दीदियों से चर्चा की। माँ शीतला समूह की दीदियाँ कड़कनाथ मुर्गा-मुर्गी पालन कर कड़क कमाई कर रही हैं। समूह की दीदियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि कड़कनाथ मुर्गा 800 रुपये में और अण्डा 30 रुपये में बिक जाता है। इस व्यवसाय से अब हम आत्मनिर्भर हो गए हैं।

इसी तरह कालिन्द्री क्लस्टर लेवल फेडरेशन से जुड़ीं दीदियां सफलतापूर्वक फिनायल निर्माण कर रही हैं तो कुछ दीदियां नेपकिन बनाती हैं। इसी तरह भयपुरा ग्राम की दीदियाँ स्व-सहायता समूहों में संगठित होकर बड़े पैमाने पर मसाले का कारोबार चला रही हैं। ग्वालियर जिले में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत दीदियों के लगभग 3 हजार 430 समूह बने हैं, जिनसे 38 हजार 538 परिवार जुड़े हैं।

प्रमुखता से महिलाओं के एफपीओ बनवाएँ
मुख्यमंत्री चौहान ने संभागीय ग्रामीण हाट बाजार के प्रशिक्षण केन्द्र में जैविक खेती का प्रशिक्षण लेने आईं लगभग 40 महिलाओं से भी चर्चा की। प्रशिक्षण लेने आईं दीदियों ने बताया कि भितरवार और घाटीगाँव में दीदियों के एफपीओ (फार्मर प्रोडक्शन ऑर्गेनाइजेशन) बने हैं, जिससे हम सबको बड़ा फायदा हुआ है। मुख्यमंत्री ने अतिरिक्त आवंटन कर मुरार व डबरा ब्लॉक में भी महिलाओं के एफपीओ बनाने के निर्देश कलेक्टर को दिए। साथ ही कहा कि समूहों के उत्पादों की बिक्री के लिये उत्पादकता ग्रुप भी बनाए जाएं, जिससे दीदियों के उत्पाद बिकने में कठिनाई न आए।

Koo App

नर सेवा ही नारायण सेवा है। सर्दी में मेरे गरीब भाई-बहनों को रैन बसेरे में ठहरने और भोजन आदि की व्यवस्था से राहत मिलती है। यह देख कर मन संतोष से भर जाता है। आज ग्वालियर में बस स्टैंड स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण कर वहां ठहरे लोगों से व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं के संबंध में चर्चा की।

Shivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj) 24 Jan 2022

केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि एफपीओ को दो करोड़ रुपये तक का लोन मात्र 4.25 प्रतिशत की दर से मिलता है। इसलिये कमाण्ड क्षेत्र में बड़े पैमाने पर एफपीओ का गठन कराएं। चर्चा के दौरान ग्राम चिरपुरा भितरवार निवासी मुन्नी बंजारा व सिरसौद की सर्वेश ने कहा कि सफलतापूर्वक जैविक खाद उत्पादन कर हम आत्मनिर्भर बन गए हैं। इन सभी का कहना था कि हम खुद तो जैविक खेती करते ही हैं। साथ ही जैविक खाद की बिक्री भी कर रहे हैं।

चौपाटी पर लिया चटपटे व्यंजनों का स्वाद
मुख्यमंत्री चौहान संभागीय ग्रामीण हाट बाजार के बाद फूलबाग चौपाटी पर पहुँचे और वहाँ चटपटे लजीज व्यंजनों का स्वाद लिया। उन्होंने खासतौर पर फ्राइड राईस का सेवन किया।

वन स्टॉप सेंटर के भवन निर्माण में हो रही देरी पर जताई नाराजगी
शहर भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने जेएएच परिसर में पहुँचकर वन स्टॉप सेंटर का जायजा भी लिया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित इस सेंटर में विपत्तिग्रस्त महिलाओं को आश्रय दिया जाता है। मुख्यमंत्री ने वन स्टॉप सेंटर के भवन निर्माण में हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त की और पीआईयू के तत्कालीन कार्यपालन यंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि यदि जरूरी हो तो एजेन्सी बदलकर जल्द से जल्द भवन का निर्माण पूरा कराएँ। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां निवासरत महिलाओं से भी चर्चा की।

जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र की व्यवस्थाओं को सराहा
जेएएच परिसर स्थित जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र का जायजा भी भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने लिया। उन्होंने यहाँ निवासरत दिव्यांगों से चर्चा की। साथ ही सेवा भारती द्वारा संचालित इस केन्द्र की व्यवस्थाओं को सराहा। लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के भवन का निर्माण कराया गया है। यहाँ पर कृत्रिम अंग वितरण के साथ-साथ फिजियोथैरेपी व वोकेशनल ट्रेनिंग भी दिव्यांगों को दी जाती है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्रः राष्ट्रीय पर्यटन और गणतंत्र दिवस पर पर्यटन निगम के होटल्स एवं रिसॉर्ट्स में मिलेगा 20 फीसदी डिस्काउंट

Tue Jan 25 , 2022
भोपाल। राष्ट्रीय पर्यटन दिवस 25 जनवरी और गणतंत्र दिवस (National Tourism and Republic Day) 26 जनवरी के अवसर पर राज्य पर्यटन निगम के सभी होटल्स, रिसॉर्ट्स और रेस्टॉरेंट्स में दो दिन पर्यटकों एवं अतिथियों को ठहरने और खान-पान पर 20 फीसदी का डिस्काउंट (20 percent discount) दिया जाएगा। यह जानकारी सोमवार देर शाम राज्य पर्यटन […]