खेल

हार्दिक पंड्या के दीवाने हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान, कहा- धोनी और विराट के बाद…

नई दिल्ली। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से हर किसी को दीवाना बना दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने दूसरे टी-20 मैच में महज 22 गेंदों पर 42 रनों की धमाकेदार पारी खेली और टीम इंडिया को जीत दिला दी। पंड्या की इस पारी के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के बाद अब हार्दिक पंड्या ग्लोबल स्टार हो सकते हैं। वॉन का कहना है कि अगले तीन साल में आईसीसी के दो टूर्नामेंट भारत में ही हैं और हार्दिक यहां धमाल मचा सकते हैं।

हार्दिक की जमकर तारीफ : माइकल वॉन ने कहा, ‘अगला टी-20 वर्ल्ड कप भारत में है। आईपीएल भी है। साल 2023 में वनडे का वर्ल्ड कप भी भारत में ही है। हार्दिक के पास बेहतरीन मौका है कि वो अगले ग्लोबल स्टार बन सकते हैं। धोनी लंबे समय तक स्टार थे। फिलहाल विराट ग्लोबल स्टार हैं। हार्दिक के पास अगले तीन साल अभी और है और मुझे पूरी उम्मीद है कि हार्दिक ग्लोबल स्टार बन सकते हैं।’

Share:

Next Post

मानसिक एवं बौद्धिक रूप से मजबूत होंगे पदाधिकारी

Mon Dec 7 , 2020
भोपाल। भाजपा के मंडल स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग के तहत 5 एवं 6 दिसंबर को श्री जी होटल में भानपुर मंडल के अपेक्षित सौ पदाधिकारियों का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया। वर्ग में पदाधिकारियों को मानसिक एवं बौद्धिक रूप से मजबूत बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। 5 दिसंबर उद्घाटन सत्र में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता, पूर्व सांसद […]