img-fluid

हरियाणा : BJP नेता को पहचान नहीं पाए DSP, सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाई

April 29, 2025

नई दिल्ली. ओडिशा (Odisha) के पूर्व राज्यपाल (Former Governors) प्रोफेसर गणेशीलाल (Professor Ganeshilal) के बेटे और बीजेपी नेता (BJP leader) मनीष सिंगला (Manish Singla) को साइक्लोथॉन प्रोग्राम के दौरान पुलिसकर्मी के द्वारा मंच से उतारे जाने और कार्यक्रम से बाहर किए जाने वाले मामले में नया अपडेट सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी द्वारा माफी (apologize) मांगी जा रही है.



वीडियो में देखा जा सकता है कि डीएसपी जितेंद्र सिंह राणा अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी है. मनीष सिंगला ने डीएसपी जितेंद्र सिंह राणा को माफ करते हुए कहा कि जो हुआ अनजाने में हुआ, अब कोई गिला-शिकवा नहीं हैं.

क्या है पूरा मामला?
ओडिशा के पूर्व राज्यपाल गणेशीलाल के बेटे मनीष सिंगला रविवार को साइक्लोथॉन यात्रा में शामिल हुए थे. इसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि थे. इस दौरान डीएसपी जितेंद्र सिंह राणा ने मनीष सिंगला को मुख्यमंत्री के मंच से उतारकर गेट से बाहर निकाल दिया था. इस घटना का वीडियो भी सामने आया था, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया.

पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने मामले को सुलझाने के लिए डीएसपी जितेंद्र राणा और मनीष सिंगला को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस बुलाया. यहां जींद के डीएसपी जितेंद्र राणा ने मनीष सिंगला के साथ बैठक कर माफी मांगी और वीडियो जारी किया.

‘पहचान नहीं पाए…’
डीएसपी जितेंद्र सिंह राणा ने कहा कि वे मनीष सिंगला को पहचान नहीं पाए थे. मौके पर मौजूद बाकी लोगों के साथ उन्हें भी VIP स्टेज से हटने के लिए कह दिया. उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान मेरा किसी भी शख्स के सम्मान को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था. मैं अपनी भूल स्वीकार करते हैं.

डीसीपी के द्वारा अपनी चूक स्वीकरा करने के बाद मनीष सिंगला ने कहा कि वे और उनका पूरा परिवार हरियाणा पुलिस का पूरा मान-सम्मान करता है. वे डीएसपी जितेंद्र राणा से पहले कभी नहीं मिले. अब वे इनके जवाब से संतुष्ट हैं, अब उनके बीच कोई गिला-शिकवा नहीं है.

Share:

  • कोर्ट ने तहव्वुर राणा की एनआईए हिरासत 12 दिन के लिए बढ़ाई, जानिए NIA ने क्या दी दलील ?

    Tue Apr 29 , 2025
    नई दिल्‍ली । राष्ट्रीय राजधानी की पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) ने सोमवार को 26/11 के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा (Tahavvur Rana) की एनआईए हिरासत (NIA custody) और 12 दिन के लिए बढ़ा दी। एनआईए ने अदालत से तहव्वुर हुसैन राणा की हिरासत 12 दिन और बढ़ाए जाने की मांग की थी। एनआईए की याचिका […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved