
नई दिल्ली. ओडिशा (Odisha) के पूर्व राज्यपाल (Former Governors) प्रोफेसर गणेशीलाल (Professor Ganeshilal) के बेटे और बीजेपी नेता (BJP leader) मनीष सिंगला (Manish Singla) को साइक्लोथॉन प्रोग्राम के दौरान पुलिसकर्मी के द्वारा मंच से उतारे जाने और कार्यक्रम से बाहर किए जाने वाले मामले में नया अपडेट सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी द्वारा माफी (apologize) मांगी जा रही है.
क्या है पूरा मामला?
ओडिशा के पूर्व राज्यपाल गणेशीलाल के बेटे मनीष सिंगला रविवार को साइक्लोथॉन यात्रा में शामिल हुए थे. इसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि थे. इस दौरान डीएसपी जितेंद्र सिंह राणा ने मनीष सिंगला को मुख्यमंत्री के मंच से उतारकर गेट से बाहर निकाल दिया था. इस घटना का वीडियो भी सामने आया था, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया.
पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने मामले को सुलझाने के लिए डीएसपी जितेंद्र राणा और मनीष सिंगला को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस बुलाया. यहां जींद के डीएसपी जितेंद्र राणा ने मनीष सिंगला के साथ बैठक कर माफी मांगी और वीडियो जारी किया.
‘पहचान नहीं पाए…’
डीएसपी जितेंद्र सिंह राणा ने कहा कि वे मनीष सिंगला को पहचान नहीं पाए थे. मौके पर मौजूद बाकी लोगों के साथ उन्हें भी VIP स्टेज से हटने के लिए कह दिया. उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान मेरा किसी भी शख्स के सम्मान को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था. मैं अपनी भूल स्वीकार करते हैं.
डीसीपी के द्वारा अपनी चूक स्वीकरा करने के बाद मनीष सिंगला ने कहा कि वे और उनका पूरा परिवार हरियाणा पुलिस का पूरा मान-सम्मान करता है. वे डीएसपी जितेंद्र राणा से पहले कभी नहीं मिले. अब वे इनके जवाब से संतुष्ट हैं, अब उनके बीच कोई गिला-शिकवा नहीं है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved