बड़ी खबर

हरियाणा : भिवानी के खनन क्षेत्र में बड़ा हादसा, पहाड़ खिसकने से 10 वाहन दबे, 3 की मौत, रेस्क्यू जारी

भिवानी । हरियाणा (Haryana) के भिवानी जिले (Bhiwani District) में नए साल पर बड़ा हादसा हो गया. यहां पहाड़ दरकने (Mountain Cracking) से 8 से 10 वाहन दब गए. 2 लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं. वहीं तीन लोगों को निकाल लिया गया है. 3 की मौत की पुष्टि हो चुकी है.

जानकारी के अनुसार, डाडम खनन क्षेत्र (Dadam Mining Area) में पहाड़ का बड़ा हिस्सा दरकने से यह हादसा हो गया है. प्रशासनिक अमला राहत कार्यों में जुटा हुआ है. वहीं घटनास्थल पर मीडियाकर्मियों व आमलोगों के जाने पर पाबंदी लगा दी गई है. मौक़े पर पहुंचे कृषि मंत्री जेपी दलाल व एसपी अजीत सिंह शेखावत ने घटनास्थल का जायजा लिया है.


दो लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
भिवानी एसपी अशोक शेखवात ने बताया कि पहाड़ के मलबे में चार पोकलेन, 4 डंपर व अन्य मशीनें दबी हैं. अभी कितने लोग मलबे में दबे हैं, इसकी पुख्ता जानकारी नहीं है. एसपी ने कहा कि राहत बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है.

मंत्री बोले: नहीं पता कितने लोग दबे हैं, राहत कार्य जारी है
हरियाणा के भिवानी ज़िले में पहाड़ दरकने से हुए हादसे पर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि उन्हें साफ़ नहीं पता है कि इस हादसे में कितने लोग दबे हुए हैं, लेकिन कुछ लोगों की जान गई है. तीन लोग हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए हैं. फ़िलहाल प्रशासन को जल्द से जल्द सारी मशीनरी इस्तेमाल कर लोगों को बाहर निकालने के आदेश दिए गए हैं.

हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने ट्वीट किया, भिवानी जिले में माइनिंग साइट पर जो हादसा हुआ है उससे मैं बहुत दुखी हूं. प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. गाजियाबाद से NDRF की मधुबन से SDRF की टीम बुलाई गई है. हिसार से आर्मी की एक यूनिट बुलाई गई है. अभी तक 3 लोगों की मृत्यु हुई है.

राहत कार्य जारी, मौके पर पहुंची पुलिस
जानकारी के अनुसार, यह हादसा भिवानी के खनन क्षेत्र डाडम में हुआ है. यहां पहाड़ खिसकने से बड़ा हादसा हो गया. हादसे में कई लोगों के दबने और हताहत होने की सूचना है. बचाव कार्य जारी है. पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है. इस हादसे में खनन में प्रयोग होने वाली पोपलैंड और अन्य कई मशीनें भी मलबे में दब गई हैं.

फिलहाल अब तक पहाड़ के खिसकने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पहाड़ अपने आप खिसका है या फिर धमाके के कारण हादसा हुआ, इस बारे में अभी कुछ भी जानकारी सामने नहीं आ सकी है. घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल ले जाया जा रहा है.

शुक्रवार से शुरू किया गया था खनन कार्य
बता दें कि तोशाम क्षेत्र के खानक और डाडम में बड़े स्तर पर पहाड़ खनन कार्य होता है. प्रदूषण के चलते 2 महीने पहले खनन कार्य पर रोक लगाई गई थी. एनजीटी ने गुरुवार को ही खनन कार्य दोबारा शुरू करने की इजाजत दी थी. एनजीटी से अनुमति मिलने के बाद शुक्रवार से ही खनन कार्य शुरू कर दिया गया था. 2 महीने तक खनन कार्य बंद रहने की वजह से भवन निर्माण सामग्री की किल्लत हो रही थी. इस किल्लत को दूर करने के लिए ही वहां बड़े स्तर पर ब्लास्ट किए जाने की आशंका भी जताई जा रही है.

गृहमंत्री ने घटना पर जताया दुख

गृह मंत्री Amit Shah ने ट्वीट करते हुए कहा कि हरियाणा के भिवानी में माइनिंग साइट पर लैंडस्लाइड से हुआ हादसा अत्यंत दुःखद है. मैंने मुख्यमंत्री से बात की है. स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगा हुआ है, अधिक से अधिक लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है. मैं घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

Share:

Next Post

माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी हुई बंद, 13 छात्र निकले कोरोना संक्रमित

Sun Jan 2 , 2022
जम्मू। विश में चल रही कोविड की लहर अब जम्मू कश्मीर तक जा पहुँची है। वहाँ स्थित माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी (Shri Mata Vaishno Devi University) के 13 छात्रा कोरोना वायरस (Covid-19) की चपेट में आ गए हैं। यासी के जिला मजिस्ट्रेट चरणदीप सिंह ने विश्वविद्यालय को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक बंद करने […]