बड़ी खबर

Haryana : नूंह के बाद सोहना और तावडू में भी स्थिति हुई तनावपूर्ण, पुलिस पीसीआर पर हुआ पथराव

नूंह (Nuh) । हरियाणा (Haryana) के नूंह में सोमवार को शोभा यात्रा (Shobha Yatra) के दौरान हुए बवाल के बाद पूरे मेवात क्षेत्र में हालत बिगड़ने लगे। सोहना में भी आगजनी की खबर सामने आई तो वहीं तावडू भी इससे अछूता नहीं रहा। उपमंडल के गांव सीलखो (Village Sealkho) में कुछ युवाओं पर हमले (attack) की सूचना के बाद पुलिस पहुंची, जहां सरकारी वाहन पर पथराव कर दिया।


इलाके में स्थिति तनावपूर्ण होने पर हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने मुख्य बाजार को बंद करा दिया। जबकि मार्ग के साथ दुकानदारों ने खुद ही बंद कर दिया। पटौदी चौक पर भारी भीड़ जमा हो गई, लेकिन कुछ स्थानीय लोगों ने पहुंचकर शांति की अपील की। जिसके बाद लोग अपने अपने घरों की तरफ चले गए।

हालांकि कुछ देर बाद ही सोहना मार्ग पर हाउसिंग बोर्ड के समीप एक पुलिस पीसीआर पर हमला हो गया। जिसमें एक पुलिस कर्मी घायल हो गया। नूंह में हुए बवाल के बाद कुछ घायलों को सरकारी अस्पताल में लाया गया। इनमें भी एक की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

Share:

Next Post

अंजू उर्फ फातिमा के बदले तेवर , भारत में परिवार के बुरे हाल लेकिन पाकिस्तान में अंजू खुशहाल

Tue Aug 1 , 2023
नई‍ दिल्‍ली (New Dehli) । अंजू (Anju) पाकिस्तान (pakisthan) जाकर फातिमा (fatima) बन चुकी है. जिसके दो मासूम बच्चे भारत में उसका इंतजार (Wait) कर रहे हैं. लेकिन अंजू वहां खुश (Happy) दिखाई देती है. वो अब पाकिस्तान में तोहफे जुटा रही है. वो ऐसा जता रही है कि इस्लाम कुबूल कर लेने के बाद […]