बड़ी खबर

ब्रिटेन से बिहार लौटे 239 लोगों को ढूंढने में जुटा स्‍वास्‍थ्‍य विभाग, पटना में मिले सिर्फ 20 लोग

पटना । ब्रिटेन से हाल में भारत लौटे लोगों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद केंद्र और राज्य सरकारें हरकत में आ गई हैं। इसके तहत केंद्र ने ब्रिटेन से बिहार लौटे 239 लोगों की सूची राज्य सरकार को सौंप दी है। सभी की तलाश करके कोरोना जांच करने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी डीएम और सिविल सर्जन को इस बारे में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं, जिसके बाद प्रशासन इन सभी लोगों को तलाशने में पसीना बहा रहा है। 

21 नवंबर से 21 दिसंबर तक लौटे लोग
जानकारी के मुताबिक, यूके से 21 नवंबर से 21 दिसंबर तक 239 लोग बिहार लौटे हैं। अब केंद्र की ओर से इन यात्रियों की जानकारी मिलने के बाद उन्हें तलाशने का काम शुरू कर दिया गया है। साथ ही, सभी लोगों को तलाश करके उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने के लिए भी कहा गया है। जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी, उनके सैंपल नए स्ट्रेन की जांच के लिए पुणे भेजे जाएंगे। बता दें कि इन 239 यात्रियों में पटना के 96 लोग शामिल हैं।

पटना में मिले सिर्फ 20 लोग
गौरतलब है कि पटना में यूके से लौटने वालों की संख्या 95 है, लेकिन इनमें से सिर्फ 20 लोगों को ही स्वास्थ्य विभाग अब तक ढूंढ पाया है। इन सभी लोगों के सैंपल ले लिए गए हैं, लेकिन उनकी जांच रिपोर्ट अब तक नहीं आई है। जानकारी के मुताबिक, जिन इलाकों से सैंपल लिए गए, उनमें कंकड़बाग, आशियाना नगर, फुलवारीशरीफ, पटेलनगर, करबिगहिया, पटना सिटी, आलमगंज, बिहटा और मनेर शामिल हैं। 

विदेश से आने वालों की तलाश जारी
सिविल सर्जन डॉ. वीभा कुमारी सिंह ने बताया कि सभी अनुमंडलीय अस्पतालों और पीएचसी के प्रभारियों को विदेश से आए यात्रियों की पहचान करके उनकी आरटी-पीसीआर जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। यदि किसी यात्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उनके संपर्क में आने वालों की भी जांच कराई जाएगी, जिससे नए स्ट्रेन को फैलने से रोका जा सके। फिलहाल, विदेश से लौटने वालों की तलाश की जा रही है।

Share:

Next Post

Nano इलेक्ट्रिक कार नए अवतार भारत में जल्‍द हो सकती है लांच

Fri Jan 1 , 2021
देश की सबसे सस्ती कार नैनो की भारत में एक बार फिर से वापसी के संकेत हैं। साल 2017 में जैयम मोटिवव ने घोषणा की थी कि ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक नैनो को तैयार किया जा रहा है। लगभग 2 साल बाद 2019 के मध्य में खबर आई कि ओला इलेक्ट्रिक ने जेम नियो ईवी […]