जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

Health tips: सिर दर्द को दूर करने के साथ इन समस्‍या से छूटकारा दिलाएगी ये चीज

स्‍वस्‍थ्‍य रहने के लिए अच्‍छे खानपान का होना बहुत जरूरी है,ड्रायफ्रूट में सभी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है और सबका अलग अलग Benefits है आज हम आपको बतानें जा रहें हैं ड्राईफ्रूट पिस्‍ता के बारें में तो आइये जानतें हैं –

पिस्ता एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो दिल और कैंसर की बीमारी से महफूज रखता है। पिस्ता आंखों से लेकर दिल तक की हिफाजत करता है। पिस्ता में फाइबर, कार्बोहाइड्रेड, एमिनो एसिड और फैट होता है, जो सिर दर्द , मुंह की दुर्गंध, दस्त और खुजली में फायदेमंद होता है। पिस्ता कमजोरी दूर करने के साथ ही यादाश्त भी तेज करता है। इसके फल का प्रयोग मेवे की तरह पौष्टिक पकवान बनाने में, तथा औषधि-कार्य में किया जाता है। आइए जानते हैं कि पिस्ता सेहत के लिए किस तरह फायदेमंद है।

पिस्ता सिरदर्द में आराम देता है:
दिन भर के तनाव के कारण, या खान-पान में बदलाव के कारण थकान और सिर दर्द की परेशानी होती है। कंप्यूटर पर काम करने के कारण भी सिर में दर्द होने लगता है। पिस्ता सिर दर्द को कम करता है। पिस्ते के बीज के तेल को सिर पर लगाने सिर दर्द से राहत मिलती है।

आंत की हिफाजत करता है पिस्ता:
पिस्ता फाइबर से भरपूर होता है, इसलिए ये पाचन तंत्र और आंत को दुरुस्त रखने में मदद करता है। कब्ज से बचाने में भी उसकी अहम भूमिका होती है। पिस्ता खाने से पेट में अच्छे बैक्टीरिया की संख्या बढ़ती है। उसकी वजह से सेहत ठीक रहने में मदद मिलती है।

डायबिटीज कंट्रोल करता है:
विशेषज्ञों का मानना है कि पाबंदी से पिस्ता खाने से खून में शुगर का लेवल सामान्य रहता है।

आंखों के लिए फायदेमंद है:
पिस्ता में दो एंटी ऑक्सीडेंट्स ल्‍यूटिन और जॉक्‍सन्थिन के गुण पाए जाते हैं जो मोतियाबिंद और उम्र से प्रभावित होने वाली बीमारियों को रोकते हैं।

दस्त में पिस्ता के फायदे:
जो लोग बराबर दस्त से परेशान रहते हैं वे पिस्ता का उपयोग कर सकते हैं। पिस्ता के पेड़ की छाल का काढ़ा बना लें। इसे पीने से दस्त से निजात पाई जा सकती है।

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के‍ लिए हैं इन्‍हे किसी प्रोफशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें । कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह अवश्‍य लें ।

Share:

Next Post

383 रिहायशी स्कूलों एवं 680 हॉस्टलों का नाम बदल कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय स्कूल होंगे

Fri Feb 5 , 2021
नयी दिल्ली। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सभी को समावेशी एवं गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शिक्षा मंत्रालय ने देश के 383 रिहायशी स्कूलों एवं 680 हॉस्टलों का नाम बदल कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय स्कूल रखने का निर्णय लिया है। मंत्रालय के इस निर्णय पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ़ रमेश […]