• img-fluid

    हार्ट और डायबिटीज की दवा हुई सस्‍ती, सरकार ने घटाए 54 दवाओं के दाम

  • June 15, 2024

    नई दिल्‍ली: सरकार ने बड़ी राहत देते हुए 54 जरूरी दवाओं के रेट कम कर दिए हैं. जिन दवाओं के दाम कम किए गए हैं उनमें दिल, डायबिटीज, कान और नाक की बीमारियों के इलाज में काम आने वाली मेडिसीन भी शामिल हैं. इनके अलावा मल्टीविटामिन भी अब लोगों को कम कीमत में मिल सकेंगे. दवाओं के दाम घटाने का यह फैसला नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) की बैठक मे लिया गया था. अब सरकार ने इस फैसले पर मुहर लगा दी है.

    NPPA की ओर से 54 दवाओं के दाम कम करने के अलावा 8 स्पेशल दवाओं के रेट भी कम किए गए हैं. देश में दिल और शुगर के मरीजों की संख्‍या बहुत ज्‍यादा है. भारत में 10 करोड़ से अधिक तो डायबिटीज के ही मरीज हैं. इनमें से अधिकतर लोगों को रोजाना अपने शुगर को कंट्रोल करने के लिए दवा खानी पड़ती है. इसी तरह दिल की बीमारियों से पी‍डित लोग भी दवाओं के सहारे हैं. दवाओं के रेट कम होने से लाखों लोगों को फायदा होगा.


    इन दवाओं के रेट हुए कम

    • डायबिटीज की दवा
    • दिल की दवा
    • एंटीबायोटिक
    • विटामिन डी
    • मल्टी विटामिन
    • कान की दवा

    केंद्र सरकार ने पिछले महीने यानी मई में भी कुछ दवाओं के दाम कम किए गए थे. उस वक्‍त 41 जरूरी दवा और 6 स्पेशल मेडिसीन के रेट घटाए गए थे. इनमें एसिडिटी, गैस, पेन किलर, एलर्जी और लीवर की दवाइयां शामिल थीं.

    बता दें कि NPPA एक सरकारी रेगुलेटरी एजेंसी है जो भारत में फार्मास्युटिकल दवाओं की कीमतों को नियंत्रित करती है. यह समय-समय पर दवाओं के रेट की समीक्षा करती है और फिर जब लगता है कि किन्‍ही बीमारियों के इलाज में काम आने वाली दवा की कीमत जनहित में कम की जानी चाहिए तो यह ऐसा करती है.

    Share:

    केजरीवाल के PA बिभव अभी जेल में ही रहेंगे, स्वाति मालीवाल केस में कोर्ट ने दे दिया झटका

    Sat Jun 15 , 2024
    नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को फिर झटका लगा है. स्वाति मालीवाल केस में बिभव अभी जेल में ही बंद रहेंगे. दिल्ली की तीसर हजारी अदालत ने शनिवार को अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत 22 जून तक बढ़ा दी. बिभव कुमार पर 13 मई को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved