मुंबई। पिछले महीने कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ (Hera Pheri 3) से दिग्गज एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) के बाहर होने की खबरें सामने आईं, तो तमाम लोगों और सितारों ने हैरानी जताई. सुनील शेट्टी ने साफ कहा कि परेश रावल के बिना ‘हेरा फेरी 3’ की कल्पना करना मुश्किल है, लेकिन वे अपने निर्णय से टस से मस नहीं हुए. फैंस अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल को ‘हेरा फेरी 3’ में साथ देखना चाहते थे, लेकिन परेश रावल के अचानक प्रोजेक्ट से बाहर होने के फैसले ने फैंस को हैरान कर दिया. अब एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी और उम्मीद जताई. उन्होंने फैंस को भरोसा दिलाया कि सब कुछ ठीक हो जाएगा.
एक्टर अक्षय कुमार से जब ‘हेरा फेरी 3’ पर अपडेट देने को कहा, तो वे बोले, ‘जो कुछ भी हो रहा है, वह आपके सामने हो रहा है.’ उन्होंने परेश रावल का नाम लिए बगैर कहा, ‘उम्मीद है कि सब ठीक हो जाएगा. मुझे यकीन है.’ दिग्गज एक्टर परेश रावल के ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर होने के बाद अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा था, जिसमें 25 करोड़ रुपये के नुकसान का दावा किया गया था.
टीजर शूट कर चुके थे परेश रावल
परेश रावल ने आरोपों का तुरंत जवाब देते हुए कहा कि उनके वकील ने मामले पर उचित जवाब भेजा है. उन्होंने भरोसा जताया कि एक बार उनका बयान जानने के बाद सभी मुद्दे सुलझ जाएंगे. अक्षय का प्रोडक्शन हाउस ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को बना रहा है. उन्होंने दावा किया कि परेश रावल को 11 लाख रुपये साइनिंग अमाउंट के रूप में मिले थे. उन्होंने अक्षय और सुनील शेट्टी के साथ टीजर की शूटिंग की थी, जिसे जल्द ही रिलीज किया जाना था.
परेश रावल पर नुकसान करने का लगाया आरोप
प्रोडक्शन हाउस ने कहा कि रावल के अचानक बाहर होने से आर्थिक नुकसान हुआ, शेड्यूल में बाधा आई और एक बड़े प्रोजेक्ट के काम में रुकावट आई. नतीजतन, केप ऑफ गुड फिल्म्स ने परेश रावल से 25 करोड़ रुपये के नुकसान की डिमांड की. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, परेश रावल ने 11 लाख रुपये 15 प्रतिशत ब्याज और अतिरिक्त मुआवजे के साथ वापस कर दी है. फिल्म के लिए उनकी फीस कथित तौर पर 15 करोड़ रुपये थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved