img-fluid

शाहरुख खान की ‘मैं हूं ना’ में संजय दत्त को विलेन के रोल में चाहते थे मेकर्स

June 18, 2025

मुंबई। शाहरुख खान और सुनील शेट्टी (Shahrukh Khan-Sunil Shetty) की साल 2004 में आई फिल्म ‘मैं हूं ना’ सुपरहिट रही थी। महज 25 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 84 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। फिल्म में शाहरुख खान ने मेजर राम प्रसाद शर्मा का किरदार निभाया था और जायेद खान लक्ष्मण प्रसाद शर्मा (लकी) का किरदार निभाते नजर आए थे। फिल्म को IMDb पर 7.1 रेटिंग मिली और आज भी इस फिल्म की अपनी फैन फॉलोइंग है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म का प्लॉट काफी हद तक रामायण की कहानी पर आधारित था। इतना ही नहीं फिल्म में विलेन के तौर पर मेकर्स संजय दत्त को कास्ट करना चाहते थे।


संजय दत्त को विलेन के रोल में चाहते थे मेकर्स
जिस तरह शाहरुख खान के किरदार को राम और जायेद खान के किरदार को लक्ष्मण नाम दिया गया और फिर सुनील शेट्टी के किरदार को राघवन (रावण) नाम दिया गया। इससे मेकर्स कहीं न कहीं फैंस के जेहन में रामायण वाला फील देना चाहते थे। फिल्म में एक सीन है जहां पर लकी अपने घर का नाम रामायण होने का हिंट देता है। पहले मेकर्स संजय दत्त को राघवन के किरदार में लेना चाहते थे, लेकिन डेट्स के इश्यू के चलते बाद में सुनील शेट्टी को इस रोल में लिया गया। यह पांचवीं बार था, जब सुनील शेट्टी को विलेन के किरदार में कास्ट किया गया।

शाहरुख खान को नहीं पसंद था फिल्म का नाम
सुनील शेट्टी इससे पहले धड़कन, बाज, खेल, और रुद्राक्ष में ग्रे शेड रोल कर चुके थे। शाहरुख खान की बैक इंजरी के चलते फराह खान नहीं चाहती थीं कि शाहरुख दीवार पर चलते वाला स्टंट नहीं करें। फराह खान ने शाहरुख खान को ऐसा करने पर गौरी खान से शिकायत करने की धमकी दी थी। कम लोग जानते हैं कि शाहरुख खान को यह नाम ‘मैं हूं ना’ पसंद नहीं था। शाहरुख खान को यह नाम अधूरा सा लग रहा था, लेकिन बाद में जब उन्होंने फिल्म का टाइटल ट्रैक सुना तो उन्हें यही टाइटल परफेक्ट लगने लगा।

पहले सोहेल-ऋतिक को मिला था लकी का रोल
शाहरुख खान की यह फिल्म इतनी बड़ी हिट रही थी कि इसे तेलुगू और अन्य भाषाओं में भी बनाया गया। बात लकी के किरदार की करें तो आपको बता दें कि शाहरुख खान के भाई के किरदार के लिए पहले सोहेल खान और फिर ऋतिक रोशन को चुना गया था, लेकिन फिर फाइनली जायेद खान के नाम पर सहमति बनी। यह पहली बार था कि जब शाहरुख खान और सुनील शेट्टी ने एक साथ काम किया था, हालांकि यह हीरो-विलेन की जोड़ी खूब पसंद की गई।

Share:

  • शिक्षा विभाग के तबादलों में विधायकों की नहीं चली, अनुशंसा को नकारा

    Wed Jun 18 , 2025
    शिक्षा विभाग के तबादलों में विधायकों की नहीं चली, अनुशंसा को नकारा अधिकांश अनुशंसा को पद रिक्त ना होने का कहकर नकार दिया इंदौर। स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) की तबादला (transfers) सूची में विधायकों (MLA) की भी नहीं चल सकी। विधायकों द्वारा की गई अनुशंसा को स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने पत्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved