भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

श्रीराम की तपोभूमि में 15 से हिन्दू महाकुंभ

  • धर्मनगरी चित्रकूट से हिन्दुत्व के एजेंडे को धार देगी भाजपा

भोपाल। धर्मनगरी चित्रकूट से संघ के एजेंडे को धार देने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। चित्रकूट में हिन्दू महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। इसमें लव जिहाद, जनसंख्या नियंत्रण कानून समेत 12 मुद्दों पर मंथन होगा। 15 दिसंबर को होने वाले इस महाकुंभ में संघ प्रमुख मोहन भागवत, श्रीश्री रविशंकर समेत कई हस्तियां शामिल होंगी। विजयराघवगढ़ के भाजपा विधायक संजय सत्येंद्र पाठक को इस आयोजन का प्रधान सेवक बनाया गया है। उन्होंने रविवार को आयोजन स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया।



चित्रकूट में हिन्दू महाकुंभ का आयोजन तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य कर रहे हैं। उन्होंने आयोजन की जिम्मेदारी विधायक संजय सत्येंद्र पाठक को दी है। पाठक ने आयोजन स्थल पर टेंट, पंडाल, रहने और खाने की व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालते हुए रविवार को स्थल निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।

आशुतोष राणा, मनोज तिवारी भी आएंगे
तुलसीपीठ के उत्तराधिकारी ने बताया कि अभी तक फिल्मों में हिंदू धर्म को उपेक्षित किया जाता है। इसको देखते हुए फिल्म जगत से जुड़े लोग बुलाए जा रहे हैं। आचार्य रामचंद्र दास ने कहा कि हाल ही में बन रही आश्रम फिल्म में भी हिंदू धर्म को गलत तरीके से प्रदर्शित किया जा रहा है। ऐसे मामलों में उसकी वजह व समाधान पर मंथन होगा। कार्यक्रम में आशुतोष राणा, मनोज तिवारी समेत कई फिल्मी हस्तियां शामिल होंगी।

हर सेक्टर से हस्तियां होंगी शामिल
महाकुंभ में हर सेक्टर से जुड़े बड़े चेहरों को बुलाने के लिए आमंत्रण भेजा जा रहा है। काफी लोगों को आमंत्रण भेजा जा चुका है। इस कार्यक्रम में बालीवुड एक्टर से लेकर लोकगायक व ब्यूरोक्रेसी से जुड़े लोग भी शामिल होंगे। यह सभी अपने-अपने क्षेत्र में हिंदुओं के प्रति चल रही विषमताओं पर मंथन करेंगे। महाकुंभ में चिदानंद मुनि, रामानुजाचार्य, कैलाशानंद गिरी महाराज आदि के भी शामिल होने की संभावना है।

Share:

Next Post

खेतों में डल गया अरबों का अमानक खाद

Mon Nov 29 , 2021
जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद किसान परेशान खेतों में गेहूं, चना, आलू, मटर की 90 फीसदी बोवनी पूरी भोपाल। यूरिया खाद की जांच में बड़ी लापरवाही सामने आई है। अरबों रुपए का नकली खाद बिक जाने और खेतों में डल जाने के बाद कृषि विभाग के अफसरों की आंख, खाद की जांच करने के […]