उत्तर प्रदेश देश

मातम में बदला होली का दिन, नमाज पढ़कर लौट रहे बच्चों को कार ने मारी टक्कर 4 की मौत

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में होली का दिन बदोसराय कस्बे के लोगों के लिए मातम का दिन बन गया. जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह नमाज पढ़कर लौट रहे बच्चों को पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसके चलते चार बच्चों की मौत हो गई है. इस भीषण हादसे के बाद ड्राइवर कार छोड़कर मौके से फरार हो गया. वहीं आक्रोशित परिजनों ने कार की तोड़फोड़ शुरू कर दी. पुलिस की समझाइश के बाद हालात काबू किए गए और बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

घटना बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के जय हिंद स्कूल के पास की है. यहां बदोसराय कस्बे के ही 4 बच्चे सुबह की नमाज पढ़ कर घर वापस लौट रहे थे, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने बच्चों को टक्कर मार दी. घटना के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और कार का ड्राइवर गाड़ी वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया. इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल बच्चों को इलाज के लिए संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में भर्ती कराया.


नमाज पढ़कर लौट रहे थे लगभग 50 बच्चे
फज्र की नमाज के बाद लगभग 50 बच्चे नमाज पढ़ के वापस लौट रहे थे तभी अनियंत्रित गाड़ी ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे मौके पर 10 बच्चों की गंभीर हालत में चोट लगी. इन्हीं में से चार बच्चों की मौत हो गई. चारों बच्चों की मौत से आक्रोशित परिजनों ने उस गाड़ी की तोड़फोड़ शुरू कर दी. स्थानीय पुलिस ने उन लोगों को समझाते हुए बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए बाड़ी बाराबंकी मुख्यालय भेज दिया.

अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने 4 बच्चों में से तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया था. चौथे बच्चे की हालत गंभीर थी, जिसे डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान चौथे बच्चे ने भी दम तोड़ दिया. चारों बच्चे बदोसराय कस्बे के रहने वाले बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी होते ही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक सीओ समेत भारी पुलिस बल पहुंचा. वहीं इस घटना को लेकर पूरे कस्बे में मातम छाया हुआ है.

Share:

Next Post

नोएडा के स्लमबॉय की चमकी किस्मत, Jaideep Ahlawat की पाताल लोक 2 में मिला रोल

Wed Mar 8 , 2023
मुंबई: प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज पाताल लोक जब रिलीज हुई थी तो उसने हड़कंप मचा दिया था. हर तरफ सिर्फ इसी वेब सीरीज की चर्चा देखने को मिली थी. तभी से वेब सीरीज के दूसरे पार्ट को लेकर भी उसी समय से हाइप बननी शुरू हो गई थी. फिलहाल पाताल लोक 2 पर […]