जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

Honey and Garlic Benefits: शहद के साथ लहसुन खाने के हैं जबरदस्‍त फायदें

ऐसी कई घरेलू चीजें होती हैं, जो हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं। इसमें लहसुन (Garlic ) और शहद (Honey ) का नाम भी शामिल है । आप सभी लहसुन के फायदों के बारे में ज़रूर जानते ही होंगे, क्योंकि आयुर्वेद में लहसुन को बहुत प्रभावी औषधी माना गया है। यह कई रोगों के इलाज में फायदेमंद होता है, तो वहीं शहद को एक संपूर्ण आहार माना जाता है। इसका सेवन से शरीर को कई जरूरी पोषक तत्वों की प्राप्ति कराता है। अब जरा सोचिए कि अगर इन दोनों चीजों को मिलाकर खाया जाए, तो सेहत के लिए कितना फायदेमंद होगा। आइए आपको इसके फायदों के बारे में बताते हैं।

दिल के स्वास्थ्य के लिए लहसुन (Garlic ) खाना बहुत अच्छा माना जाता है। इससे ब्लड सर्कुलेशन (Blood circulation) में सुधार होता है, साथ ही कोलेस्ट्रॉल को कम करने और हृदय रोग को रोकने में मदद मिलती है। इसका सेवन दिल के दौरे के खतरे को कम करता है।



इसके अलावा हाई बीपी यानी उच्च रक्तचाप में भी लहसुन खाना बहुत फायदेमंद होता है। कई शोध में बताया गया है कि लहसुन उच्च रक्तचाप को कम कर सकता है, इसलिए हाई बीपी (High bp) के मरीजों को रोजाना लहसुन (Garlic ) की कुछ कलियां खाली पेट खानी चाहिए।

अगर शहद की बात करें, तो इसमें एंजाइम, प्रोटीन, खनिज और एमिनो एसिड की भरपूर मात्रा पाई जाती है। यह शरीर में ऊर्जा के स्तर को बढ़ाने में मदद करता है। इसका सेवन पाचन तंत्र के लिए बहुत लाभकारी माना गया है। बता दें कि शहद पेट में बनने वाली गैस में भी फायदेमंद होता है।

अगर आप लहसुन (Garlic ) और शहद को एक साथ मिलाकर खाते हैं, तो इससे ज्यादा फायदा होगाय। इससे शरीर की चर्बी कम होती है। इसके लिए आप रोजाना सुबह खाली पेट लहसुन (Garlic ) की एक कली को शहद में डुबाकर खाएं। इसके अलावा आपका पेट भी साफ रहेगा। इससे आप दिनभर खुद को तरोताजा महसूस करेंगे ।

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें । कोई भी बीमारी या परेशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर ले ।

Share:

Next Post

spices कीमतों में 40 फीसदी की तेजी, बिगड़ा kitchen बजट

Fri Mar 19 , 2021
नई दिल्ली। आप की रसोई (kitchen ) पर पड़ रही महंगाई की मार में मसाले भी प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। इस साल मसालों की कीमत (spices prices) में अभी तक 40 फीसदी से अधिक का उछाल आ चुका है‌। आने वाले दिनों में इसमें और भी ज्यादा तेजी होने की संभावना जताई जा रही […]