img-fluid

हनीमून बाद में देश पहले… कॉल आई और बीवी को छोड़ देश की रक्षा के लिए निकल पड़ा जवान

May 12, 2025

डेस्क: पिछले कुछ दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के रिश्तों में खटास आ गई थी. इसके बाद भारत ने 6 मई की रात को पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर करारा प्रहार किया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया गया. इस हमले के बाद पाकिस्तान ने भी भारत पर ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने इन सभी हमलों को विफल कर दिया. हालात यहां तक पहुंच गए कि युद्ध का खतरा मंडराने लगा. हालांकि अमेरिका की मध्यस्थता से युद्धविराम की घोषणा हुई, लेकिन पाकिस्तान ने कुछ ही घंटों बाद इसका उल्लंघन कर फिर से भारत पर हमला कर दिया.

पाकिस्तान के इस धोखे के बाद एक बार फिर भारत-पाक सीमा पर तनाव लौट आया है. भारतीय सेना ने सभी छुट्टी पर गए जवानों को वापस बुला लिया है. इसी कड़ी में उत्तर कन्नड़ जिले के सिद्धपुर तालुक के होसुर गांव के रहने वाले सीआरपीएफ जवान जयंत को भी ड्यूटी पर लौटने का आदेश मिला. खास बात यह है कि जयंत अपनी शादी के बाद हनीमून पर जा रहे थे, लेकिन जैसे ही उन्हें सेना से कॉल आया, उन्होंने बिना देर किए अपनी यात्रा बीच में ही छोड़ दी और वापस लौट आए.


1 मई को शादी के बंधन में बंधे जयंत अपनी पत्नी के साथ धार्मिक कार्यों के बाद हनीमून के लिए ऊटी जा रहे थे. वे जैसे ही मैसूर से ऊटी के लिए रवाना हुए, उन्हें छत्तीसगढ़ स्थित अपनी सीआरपीएफ बटालियन से ड्यूटी पर लौटने का आदेश मिला. जयंत ने बिना कोई सवाल किए, देश को पहले रखा और हनीमून की योजना वहीं रोक दी. वो सीधे यूनिट में रिपोर्ट करने निकल पड़े. उनके इस फैसले की पूरे जिले में तारीफ हो रही है.

जयंत ने अकेले ही नहीं, बल्कि उनके परिवार ने भी इस फैसले में पूरा साथ दिया. उनकी पत्नी, जिन्होंने शादी के 9 दिन बाद ही पति को देश के लिए ड्यूटी पर जाते देखा, उन्होंने इस फैसले को पूरी मजबूती से स्वीकार किया. जयंत के माता-पिता ने भी कहा कि देश की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है.

जयंत की देशभक्ति की कहानी जैसे ही सामने आई, पूरे सिद्धपुर गांव और उत्तर कन्नड़ जिले में उनके लिए सम्मान की लहर दौड़ गई. सोशल मीडिया पर भी जयंत की देशभक्ति की मिसाल को जमकर शेयर किया जा रहा है. उनकी यह कहानी युवाओं को प्रेरित कर रही है कि देश की सेवा सबसे बड़ा कर्तव्य है.

Share:

  • 'Pot of sins got full when Pahalgam...', roar of Indian Army to teach a lesson to Pakistan

    Mon May 12 , 2025
    New Delhi: On Monday, press briefing of DG Operations of the three armies was held on Operation Sindoor. During this, Director General of Military Operations in the Indian Army, Lieutenant General Rajiv Ghai said that our air defense system was ready. Pakistan could not penetrate our air defense grid system. He said that the methods […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved