नई दिल्ली: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख की ‘हाउसफुल 5’ (‘Housefull 5’) रिलीज हो चुकी है. थिएटर्स (Theatres) में दस्तक देते ही फिल्म (Movies) ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कब्जा कर लिया है और दनादन नोट (Money) छाप रही है. देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी ‘हाउसफुल 5’ का डंका बज रहा है. अक्षय, रितेश और अभिषेक की तिकड़ी थिएटर्स में धमाल मचा रही है. चलिए आपको बताते हैं कि ‘हाउसफुल 5’ ने पहले दिन दुनियाभर में कितने करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.
कॉमेडी से भरपूर मर्डर मिस्ट्री फिल्म ‘हाउसफुल 5’ पर ऑडियंस जमकर प्यार लुटा रही है. वहीं, क्रिटिक्स से भी फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिले हैं. इस बीच वर्ल्डवाइड ‘हाउसफुल 5’ के पहले दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ चुका है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर में 40.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.
इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ रिलीज हुई थी, जिसे वर्ल्डवाइड 14 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. ‘हाउसफुल 5’ के पहले दिन कमाई रोहित शेट्टी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ से भी बेहतर हैं, जिसने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 39.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्म ‘हाउसफुल 4’ ने दुनियाभर में पहले दिन 30.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
घरेलू बॉक्स ऑफिस की बात करें तो ‘हाउसफुल 5’ विक्की कौशल की ‘छावा’ (33.10 करोड़) और सलमान खान की ‘सिकंदर’ (30.06 करोड़ ) के बाद साल 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन चुकी है. वहीं, अजय देवगन की ‘रेड 2’ ने देशभर में पहले दिन 19.71 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
फिल्म की कहानी अरबपति रंजीत डोबरियाल से शुरू होती है, जिसकी क्रूज शिप पर मौत हो जाती है. इसके बाद जॉली नाम के तीन आदमी सामने आते हैं और उसकी संपत्ति पर अपना हक जताते हैं, यह दावा करते हुए कि वे रंजीत डोबरियाल के असली बेटे हैं. लेकिन फिर शिप में एक डॉक्टर का मर्डर हो जाता है और तीनों आरोपी बन जाते हैं. फिल्म की खास बात यह है कि यह फिल्म दो वर्जन ‘हाउसफुल 5A’ और ‘हाउसफुल 5B’ में रिलीज हुई और हर एक में अलग कातिल है.
बताते चलें कि ‘हाउसफुल 5’ में संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, चंकी पांडे, निकितिन धीर और जॉनी लीवर जैसे सितारे भी अहम किरदारों में हैं. यह फिल्म पॉपुलर ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म है. इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है जबकि डायरेक्टर तरुण मनसुखानी हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved