डेस्क। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म हाउसफुल (Housefull 5) को पहले-दूसरे दिन ऑडियंस द्वारा अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिला है। अब फिल्म के कलाकार दर्शकों के बीच जाकर उनका रिएक्शन भी जान रहे हैं। शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन 24.35 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की और साल 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई।
शनिवार को मुंबई (Mumbai) के एक उपनगरीय सिनेमाघर (Cinema) में ‘हाउसफुल 5’ की टीम दर्शकों को सरप्राइज देने पहुंची। अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और फरदीन खान के साथ फिल्म के निर्देशक तरुण मनसुखानी (Tarun Mansukhani) भी वहां मौजूद थे। फिल्म के एक शो के दौरान ये सभी सितारे अचानक थिएटर में दाखिल हुए और वहां मौजूद दर्शकों से बातचीत की।
अक्षय कुमार ने हमेशा की तरह अपने खास अंदाज में दर्शकों से कहा, ‘क्या आप लोग एंजॉय कर रहे हैं?’ जब लोगों ने जोरदार ‘हां!’ कहा, तो अक्षय ने मजाक करते हुए कहा, ‘तो फिर सारा क्रेडिट इस आदमी को जाता है’ और उन्होंने निर्देशक तरुण की ओर इशारा किया। इसके बाद वो बोले, ‘अगर किसी को कोई सीन पसंद नहीं आया तो पकड़ लेना इसे!’ अक्षय की ये बात सुनकर दर्शकों की हंसी छूट पड़ी।
इस मौके पर फरदीन खान और रितेश देशमुख तो थिएटर विजिट में शामिल हुए लेकिन अभिषेक बच्चन नदारद रहे। अक्षय ने दर्शकों से कहा, ‘हम यहां सिर्फ आप लोगों का शुक्रिया अदा करने आए हैं, आपने हमारी फिल्म को इतना बड़ा हिट बना दिया, इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।’
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की मानें तो ‘हाउसफुल 5’ ने 24.35 करोड़ रुपये की कमाई के साथ न केवल फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी ओपनिंग दी है, बल्कि किसी भी कॉमेडी फिल्म की सबसे बड़ी नॉन-हॉलिडे ओपनिंग भी की है। इस साल अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्मों में ‘हाउसफुल 5’ तीसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर है ‘छावा’ (33.10 करोड़) और दूसरे नंबर पर ‘सिकंदर’ (30.06 करोड़)।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved