देश

सैकड़ों हिंदुओं को गुमराह कर ईसाई बनाया, हिंदू संगठनों ने किया विरोध

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में धर्मांतरण का मामला सामने आया है. यहां मैरिज हॉल में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं और पुरुषों को इकट्ठा करके हिंदुओं को ईसाई बनाने का धर्मांतरण का खुला खेल चल रहा था. आरोप है कि हॉल में सैकड़ों हिंदू महिलाओं और पुरुषों का अपने साथियों के साथ ईसा मसीह की प्रार्थना और ब्रेन वाश करके सैकड़ों हिंदुओं को ईसाई बनाने का काम करता था.

धर्मांतरण की भनक लगते ही हिंदू संगठन मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हिंदू संगठनों को शांत कराया. मौके से 2 आरोपियों को पकड़ लिया गया, जिसके बाद तहरीर के आधार पर एक नामजद और 4 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामला बीसलपुर कोतवाली इलाके के रमपुरा रोड स्थित द्रोपदी मैरिज हाल का है.

आरोप है कि दियोरिया कोतवाली का रहने वाला कैलाश बिना किसी अनुमति के बीसलपुर इलाके की मैरिज हॉल का इस्तेमाल धर्मांतरण कराने में करता. हालांकि, पहले पुलिस धर्मांतरण की बात को नकारती रही और इसी वजह से हिंदू संगठन के विरोध के बाद पकड़े गए एक आरोपी को पुलिस ने खानापूर्ति करके छोड़ दिया था, लेकिन बैकफुट पर आकर पुलिस ने आखिरकार धर्मांतरण का मुकदमा लिखा दिया है.


सैकड़ों हिंदुओं को गुमराह कर ईसाई बनाने का खेल
बीसलपुर कोतवाली इलाके के मैरिज हॉल में सैकड़ों हिंदू महिलाओं और पुरुषों को इकट्ठा किया गया, जिसके बाद महिलाओं और पुरुषों को ईसा मसीह की प्रार्थना और भजन कीर्तन करके हिंदू धर्म के लोगों को गुमराह करके ईसाई बनाया जा रहा था, हिंदू संगठन और पुलिस के हाथ कुछ कॉपी भी लगी, जिसमें हाथ से लिखा हुआ था और बीच-बीच में खाली जगह झूठी हुई थी. कॉपी में लिखा था कि अब हम सब… ईश्वर के हवाले करते है अब वही नैया पार लगाए और अंत में लिखा था कि ईसा जन्म ईश्वर की जान है.

कॉपी पर लिखे उपदेशों के बीच छूठी जगह का आखिर क्या रहस्य
मैरिज हॉल में चल रहे कार्यक्रम का विरोध करने पहुंचे हिंदू संगठनों के हाथ एक हाथ से लिखी कॉपी मिली, जिसमें ईश्वर के प्रवचनों को लिखा गया था, लेकिन पेज पर कई जगह… करके खाली जगह छोड़ रखी थी. माना जा रहा है कि उस खाली जगह पर धर्मांतरण कराने वालों का नाम भरकर उनको ईसाई धर्म कबूल करने की शपथ दिलाई जाती थी. फिलहाल, कॉपी के पेज के अंत में ईसा जन्म ईश्वर की जान लिखा है.

24 घंटे बाद बैकफुट पर आई पुलिस मुकदमा दर्ज
धर्मांतरण की खबर फैलते ही मौके पर पहुंची बीसलपुर पुलिस ने हिंदू संगठनों को शांत कराया और एक युवक को पकड़कर थाने ले आई, लेकिन पुलिस लगातार धर्मांतरण की घटना को नकारती रही. 24 घंटे बाद पुलिस ने एक नामजद और 4 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धर्मांतरण में मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी फरार चल रहा है.

Share:

Next Post

मानसिक बीमारी से ग्रस्त महिलाओं को सहारा और मिलेगा पुनर्वास

Fri Feb 17 , 2023
चेन्नई की संस्था महिलाओं को देगी होम अगेन कलेक्टर ने बनाई समिति, इलाज के बाद नौकरी भी दिलाएंगे इंदौर (Indore)। शहर की सडक़ों पर विक्षिप्त अवस्था (crazy on the streets) में पायी जा रही और मानसिक बीमारियों से ग्रसित महिलाओं का अब प्रशासन सहारा बनेगा। न केवल रहने, खाने और इलाज की सुविधा होगी, बल्कि […]