डेस्क: सनी देओल (Sunny Deol) की एक्शन पैक्ड फिल्म जाट (Jaat) का टीजर आउट (Teaser Out) हो चुका है. लगभग डेढ़ मिनट के टीजर में सनी देओल का वही अंदाज देखने को मिला है जिसके लिए वो जाने जाते हैं. फिल्म का टीजर माइथ्री मूवी मेकर्स के ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर पोस्ट किया गया है. ये वही प्रोडक्शन हाउस है जिसने पुष्पा 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है.
‘शाम के साए में वो आता है और रोशनी से पहले गायब हो जाता है, पर ये पता है उन 12 घंटों में जितने मिनट्स होते हैं उससे कहीं ज्यादा हड्डियां वो तोड़ चुका है’, टीजर की शुरुआत में इस इंट्रो लाइन के साथ सनी देओल की एंट्री होती है. उसके बाद वो एक के बाद एक सच में अपने दुश्मनों की हड्डियां तोड़ते नजर आते हैं. पूरे टीजर में सनी देओल की उसी इमेज को ठीक से भुनाया गया है जिसके लिए वो जाने जाते हैं.
टीजर के आखिर में वो गदर वाले तारा सिंह की तरह हैंडपंप की जगह एक बड़ा सा पंखा हाथ में लेकर खड़े दिखते हैं, जिससे वो शायद अपने दुश्मनों की हड्डियां तोड़ते नजर आएंगे. टीजर में सनी पाजी के मुंह से सिर्फ एक डायलॉग सुनने को मिलता है लेकिन वो पूरे टीजर का सबसे स्पेशल पॉइंट है. टीजर में कुछ सेकेंड के लिए रणदीप हुड्डा भी दिखे हैं, जो फिल्म में विलेन का रोल निभाते नजर आएंगे.
सनी देओल अपनी भारीभरकम अंदाज में बोलते दिखते हैं, ”मैं जाट हूं, सर कटने के बाद भी हाथ हथियार नहीं छोड़ता’. कुल मिलाकर आपको ये टीजर देखकर एहसास हो जाएगा कि बहुत दिनों बाद सनी देओल किसी ‘घायल’ शेर की तरह ‘घातक’ बनकर पर्दे पर दिखेंगे. टीजर में तो सिर्फ उन्होंने बानगी दिखाई है. और सिर्फ उतने में ही वो पुष्पा 2 के पुष्पराज से भी ज्यादा खूंखार लगे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved