• img-fluid

    IAEA का बड़ा खुलासा, परमाणु हथियार बनाने के करीब पहुंचा ईरान, बढ़ाया यूरेनियम संवर्धन

  • August 30, 2024

    वियना: संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की परमाणु निगरानी संस्था (nuclear monitoring agency) की एक गोपनीय रिपोर्ट में बृहस्पतिवार को कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय आह्वान की अवहेलना करते हुए ईरान (Iran) ने अपने समृद्ध यूरेनियम भंडार (Enriched uranium reserves) को अस्त्र-श्रेणी स्तर तक लगभग पहुंचा दिया है। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) की रिपोर्ट के अनुसार, 17 अगस्त तक ईरान के पास 60 फीसदी तक संवर्धित 164.7 किलोग्राम (363.1 पाउंड) यूरेनियम था। मई में आईएईए की पिछली रिपोर्ट के बाद से यह 22.6 किलोग्राम (49.8 पाउंड) की वृद्धि है।

    साठ प्रतिशत शुद्धता तक संवर्धित यूरेनियम 90 प्रतिशत के अस्त्र-श्रेणी स्तर से बस एक छोटा सा तकनीकी कदम दूर है। रिपोर्ट के अनुसार, तेहरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम की निगरानी करने वाले अनुभवी परमाणु निरीक्षकों पर प्रतिबंध लगाने के सितंबर 2023 के अपने फैसले और आईएईए के निगरानी कैमरे बाधित होने पर भी पुनर्विचार नहीं किया है।


    इसमें कहा गया है कि ईरान ने अभी भी उन दो स्थानों पर पाए गए मानव निर्मित यूरेनियम कणों की उत्पत्ति और वर्तमान स्थान के बारे में परमाणु निगरानी संस्था की वर्षों से चली आ रही जांच के बारे में जवाब नहीं दिया है, जिन्हें तेहरान संभावित परमाणु स्थलों के रूप में घोषित करने में विफल रहा है। इन स्थानों को वरामिन और तुरकुज़ाबाद के नाम से जाना जाता है।

    आईएईए की रिपोर्ट ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई द्वारा अपने देश के तेजी से आगे बढ़ रहे परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिका के साथ नए सिरे से बातचीत के लिए दरवाजा खोले जाने के कुछ दिन बाद आई है। खामेनेई ने ईरान सरकार से कहा था कि ”दुश्मन” के साथ बातचीत करने में ”कोई नुकसान नहीं” है।

    Share:

    रूस ने दी तीसरे विश्व युद्ध की धमकी, बोला- आग से खेलना तुरंत बंद करे अमेरिका

    Fri Aug 30 , 2024
    मॉस्को: रूस (Russia) ने अमेरिका (America) को तीसरे विश्व युद्ध (Third World War) की धमकी ( threatens) दी है। उसकी यह धमकी तब आई है, जब पश्चिमी देश यूक्रेन (Ukraine) को रूसी क्षेत्र में और अधिक हमले करने की अनुमति देने पर विचार कर रहे हैं। परमाणु हमलों (Nuclear Attacks) की धमकी का जिक्र करते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved