जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

घर में नहीं रूकता पैसा तो इस दिशा में रखें तिजोरी, होगी धन वर्षा  

नई दिल्ली। ज्‍यादातर हम एक-दूसरे को यह कहते सुनते हैं कि अच्‍छी आमदनी के बावूजद भी पैसों की बचत नहीं हो पा रही है और यही कारण है कि आए दिन धन को लेकर परेशान होते रहते हैं, किन्‍तु आपने कभी सोचा कि ऐसा फिजूलखर्ची (extravagance) हमारी आदतों के चलते ही हो सकता है, हांलाकि महंगाई की दौर में ऐसा होना लाजमी है, लेकिन जब कोशिश करने के बाद भी पैसे अत्यधिक खर्च होने लगते हैं तो स्थिति विचारणीय हो जाती है। वैसे तो इसके कई कारण हो सकते हैं, लेकिन इनमें से एक वास्तु दोष (Vastu defect) ही हो सकता है. ऐसे में जानते हैं कि घर में किस प्रकार पैसा रखें ताकि फिजूलखर्ची ना हो।



क्यों होती है फिजूलखर्ची?
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में सही जगह पर पैसे नहीं रखने पर आमदनी से अधिक खर्च होने लगता है वास्तु का खास महत्व है. ऐसे में लापरवाही बरतने पर पैसों से जुड़ी दिक्कतें आती हैं. इसलिए वास्तु नियमों का पालन जरूर करना चाहिए।

घर में कहां रखें तिजोरी या पैसा?
वास्तु शास्त्र के मुताबिक पूरब और उत्तर दिशा से देवताओं का संबंध है। इन दिशाओं में देवताओं का वास होता है. ऐसे में पूरब दिशा में तिजोरी रखना शुभ होता है। अगर आप चाहें तो घर की उत्तर दिशा में तिजोरी रख सकते हैं। ऐसा करने से धन में बढ़ोतरी होती है और फिजूलखर्ची पर भी लगाम लगता है।

भूलकर भी इस दिशा में न रखें तिजोरी
वास्तु शास्त्र के जानकारों के मुताबिक घर की दक्षिण दिशा में तिजोरी नहीं रखना चाहिए क्योंकि इससे धन की हानि तो नहीं होगी, लेकिन धन में बढ़ोतरी भी नहीं होगी। ऐसे में दक्षिण दिशा में तिजोरी नहीं रखना चाहिए इसके लिए पूरब और उत्तर दिशा का इस्तेमाल करना उचित माना गया है। वहीं पश्चिम दिशा में भूलकर भी आलमारी या तिजोरी ना रखें, क्योंकि इससे आर्थिक नुकसान होता है. साथ ही फिजूलखर्ची बढ़ने लगती है।

Share:

Next Post

राहुल बहस करेंगे बजट पर, वित्त मंत्री ने कहा -पहले समझ तो लें

Wed Feb 2 , 2022
नई दिल्ली।   संसद (Parliament) में कल पेश हुए बजट (Budget) पर बहस की श्ुारुआत विपक्ष की ओर से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) करेंगे। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कल ही ट्वीट कर बजट को जीरो-सम बजट कहा था, जिस पर निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि कांग्रेस (Congress) […]