धर्म-ज्‍योतिष

जीवन में समस्‍याएं नहीं हो रही दूर तो करें ये 5 आसान उपाय

नई दिल्ली। अगरआपको लगता है कि बुरा समय आपका पीछा नहीं छोड़ रहा है या आपका बैडलक(badluck) चल रहा है. तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में बताए गए उपायों को अपना सकते हैं. इनसे आपकी परेशानियां कुछ कम हो सकती हैं.

नहाते समय करें ये उपाय
अगर आपका लक साथ नहीं दे रहा तो आप रोजाना सुबह पानी में चुटकी भर हल्दी (a pinch of turmeric) मिलाकर स्नान (Bathing) करें. इससे विष्णु जी और बृहस्पतिदेव की कृपा बनी रहती है जिससे आपका भाग्योदय होता है. अगर आप शाम को नहा रहे हैं तो पानी में चुटकी भर नमक मिला लें. इससे सारी नकारात्मकता दूर हो जाती है.



हनुमान जी की करें पूजा
यदि आपके जीवन में लागातार धन संबंधी या अन्य परेशानियां बनी हुई हैं तो पंचमुखी हनुमान जी की आराधना (Worship of Panchmukhi Hanuman ji) बेहद शुभ फलदाई रहती है. इसलिए हर मंगलवार को किसी मंदिर में जाकर पंचमुखी हनुमान जी के सामने दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. हनुमान जी की कृपा से धन, कार्य, शत्रु जैसी समस्याओं से मुक्ति मिलती है.

तुलसी के पास जलाएं दीपक
शास्त्रों में ऐसी मान्यता है कि अगर कोई इंसान रोजना तुलसी (Tulsi) के पास दीपक जलाए तो उसके जीवन से हर प्रकार की नकारात्मक शक्ति से दूर रहती है. यहां तक की वैज्ञानिक भी इसके फायदे देखकर इसे बड़ा शुभ मानते हैं.

पूजा करके शंख बजाने से भी मिलता है लाभ
अगर अपने घर के किसी हिस्से में आप वास्तु दोष महसूस करते हों या पाते हों, तो उस जगह पर आपको सुबह शाम शंख बजाना चाहिए. यदि घर में शंख न हो तो उसकी जगह आप पूजा करने के बाद घंटी भी बजा सकते हैं. इनसे निकलने वाली ध्वनि से वातावरण की नकरात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है.

Share:

Next Post

कोरोना की तरह डेंगू भी फिर से कर रहा बीमार, दिल्ली के अस्पतालों में बिस्तरों की कमी

Thu Nov 11 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की तरह डेंगू भी एक ही मरीज को फिर से संक्रमित कर सकता है। अस्पतालों में कई मामले आए हैं, जिनमें मरीज को कुछ समय पहले डेंगू हुआ था, दोबारा संक्रमित होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। इनकी जांच में डेंगू का अलग स्ट्रेन मिला है। आईएलबीएस अस्पताल […]