देश

नही दिया बिजली बिल और किराया तो मकान मालिक ने किराएदार को उतारा मौत के घाट

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के मयूर विहार इलाके में गुरुवार रात किराया और बिजली के बिल न देने पर मकान मालिक ने किया किराएदार (Tenant) का क़त्ल कर दिया। इस मामूली से विवाद को लेकर चाकू से वार कर एक शख्स को मौत के घाट उतार दिया गया। इतना ही नहीं घर के मालिक(home owner) ने किराएदार की पत्नी पर किसी भारी चीज से हमला कर दिया।

वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। परिवार ने पति-पत्नी को एलबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां डाक्टरों ने काले खान को मृत घोषित कर दिया। मृतक काले खान की पत्नी महेश्वरी का अस्पताल में इलाज जारी है।

क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, मृतक काले खान परिवार के साथ त्रिलोकपुरी-22 ब्लाक में रहते थे। परिवार में पत्नी महेश्वरी व तीन बेटे साहिल, समर व शेखू हैं। उन्होंने 22-23 ब्लाक में मुर्गन नाम के शख्स से एक कमरा किराये पर लिया हुआ है। परिवार ने बताया कि बृहस्पतिवार (Thursday) रात को काले अपनी पत्नी के साथ घर के बाहर आग पर हाथ ताप रहे थे।


11 बजे के आसपास मुर्गन वहां पहुंचा और घर का किराया और बिजली(rent and electricity) के बिल के पैसे मांगने लगा। इस बात को लेकर महिला व उसका विवाद हो गया। आरोपित ने महिला के बाल पकड़ लिए, महिला ने भी उसके एक थप्पड़ जड़ दिया। उस वक्त आरोपित वहां से चला गया, कुछ देर के बाद वह अपने बेटे अरुमुगम व अपने साथी अजय और साहिल के साथ पहुंचा।

मुर्गन ने महिला के ऊपर किसी भारी चीज से वार कर दिया, जबकि उसके बेटे अरुमुगम ने काले खान पर चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया। आरोप है कि अजय और साहिल ने उनके घर पर पथराव किया। वारदात के बाद आरोपित फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में मुर्गन, उसके बेटे व साथी अजय को हिरासत में ले लिया है।

Share:

Next Post

MP में 'दो सिर' के साथ बच्ची ने लिया जन्म, डॉक्टर ने भी कही बड़ी बात

Fri Dec 17 , 2021
छतरपुर। मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh) के बड़ामलेहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Badamalehra Community Health Center)  में दो सिर के साथ एक बच्ची ने जन्म लिया। जैसी यह खबर आसपास के लोगों को लगी वह उसे देखने पहुंच गए। बच्ची की देखने के लिए लोगों का तांता लग गया। सुता पूजा कुशवाहा (Suta Pooja Kushwaha)  का […]