नई दिल्ली । इंग्लैंड (England)के पूर्व बल्लेबाज इयान बेल(Former batsman Ian Bell) ने कहा है कि अगर जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) फिट हैं, तो भारत को पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के हाई प्रोफाइल को देखते हुए उनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए उन्हें सिर्फ तीन टेस्ट तक सीमित नहीं रखना चाहिए। बुधवार से बर्मिंघम में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह के खेलने पर सवालिया निशान हैं, क्योंकि भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा है कि पिच को देखने के बाद ही उनके मुख्य तेज गेंदबाज पर फैसला लिया जाएगा। हालांकि, गिल ने कहा है कि बुमराह चयन के लिए उपलब्ध हैं।
इंग्लैंड के लिए 7700 से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले इयान बेल ने पीटीआई से कहा, “मुझे आश्चर्य होगा अगर वह (बुमराह) इस समर सीजन में केवल तीन टेस्ट मैच ही खेल पाए। वह दुनिया के सबसे अच्छे तेज गेंदबाज हैं और अगर वह नहीं खेलते हैं तो इंग्लैंड बहुत खुश होगा। बेशक, आप उन्हें (बुमराह को) बचाना चाहते हैं, लेकिन अगर सीरीज दांव पर है और वह फिट हैं, तो उनको खेलना होगा।” 43 वर्षीय खिलाड़ी का मानना है कि मैच आगे बढ़ने के साथ स्पिन अहम भूमिका निभा सकती है।
स्पिनर अंततः खेल में आएंगे और भारत को यह तय करना होगा कि वे वॉशिंगटन सुंदर जैसे किसी खिलाड़ी को चाहते हैं, जो रविंद्र जडेजा की सहायता कर सके, या कुलदीप यादव को, जो विकेट लेने के लिए बेहतर विकल्प हैं। बेल ने कहा, “यह (विकेट) जल्दी टर्न नहीं करेगा, लेकिन चौथे या पांचवें दिन तक यह स्पिन ले सकता है।” उनका मानना है कि कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “कुलदीप शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। कोई भी ऐसा खिलाड़ी जो गेंद को दोनों तरफ से स्पिन कर सकता है, हमेशा एक खतरा होता है – खासकर इंग्लैंड के निचले क्रम के लिए।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved