जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

अगर आप भी चाहते है माँ लक्ष्मी की कृपा तो जरूर अपनाए झाड़ू से जुड़े ये टोटके

झाड़ू हमारे घर में काम आने वाली महत्वपूर्ण चीजों में से एक हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस तरह झाड़ू घर के कचरे की सफाई करके स्वच्छता लेकर आती हैं, उसी तरह यह घर की दरिद्रता को समेटते हुए माँ लक्ष्मी की कृपा घर पर बनाती हैं। पुराणों में झाडू को लक्ष्मी की संज्ञा दी गई है। इसलिए झाडू का सम्मान करना और इससे जुड़े टोटकों को करना माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करता हैं और घर में बरकत और सम्पन्नता आती है। तो आइये जानते हैं झाड़ू से जुड़े उन टोटकों के बारे में जो आपके घर पर बनाए माँ लक्ष्मी की कृपा।

1. मां लक्ष्मी की कृपाप्राप्ति के अपने घर के आसपास के किसी मंदिर में ब्रह्म मुहूर्त (सुबह सूर्योदय के समय) में तीन झाडूओं का गुप्त दान (बिना किसी को बताए) करें। झाडू दान करने में इन बातों का ध्यान रखें।

2. मंदिर में झाडू दान करने के पहले शुभ मुहूर्त अवश्य देख लें। यदि उस दिन कोई शुभ योग (यथा पुष्य या रवि नक्षत्र) हो, त्यौहार (जैसे दीवाली, दशहरा आदि) हो तो इस दान की महत्ता बहुत बढ़ जाती है और घर में स्थाई लक्ष्मी का वास होता है।

3. जिस दिन भी यह काम करना हो, उसके एक दिन पहले ही आपको 3 झाडू खरीदकर ले आना चाहिए। जब भी किसी नए घर में प्रवेश करें, उस समय नई झाड़ू लेकर ही घर के अंदर जाना चाहिए। यह शुभ शकुन माना जाता है। इससे नए घर में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहेगी।

4. झाडू को सदैव छिपा कर रखें। मेहमानों को दिखते स्थान पर झाडू रखना अपशकुन माना जाता है।

5. रात के समय घर के मुख्य दरवाजे के सामने झाडू रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती। भोजन कक्ष, रसोई अथवा भंडार गृह में कभी झाडू न रखें। इससे घर के संसाधनों में कमी आती है।

6. झाड़ू को कभी भी खड़ी करके नहीं रखना चाहिए। यह अपशकुन माना गया है। झाड़ू पर गलती से भी पैर नहीं रखना चाहिए। ऐसा होने पर लक्ष्मी रूठ जाती हैं। यह अपशकुन है।

Share:

Next Post

PM मोदी 19 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंस से एसोचैम के स्थापना सप्ताह को करेंगे संबोधित

Fri Dec 18 , 2020
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 दिसंबर को उद्योग मंडल एसोचैम के स्थापना सप्ताह को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि प्रधानमंत्री इस मौके पर रतन टाटा को ‘एसोचैम एंटरप्राइज ऑफ दी सेंचुरी अवॉर्ड’ भी प्रदान करेंगे। वह टाटा समूह की ओर से यह अवॉर्ड […]