बड़ी खबर

PM मोदी 19 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंस से एसोचैम के स्थापना सप्ताह को करेंगे संबोधित

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 दिसंबर को उद्योग मंडल एसोचैम के स्थापना सप्ताह को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि प्रधानमंत्री इस मौके पर रतन टाटा को ‘एसोचैम एंटरप्राइज ऑफ दी सेंचुरी अवॉर्ड’ भी प्रदान करेंगे। वह टाटा समूह की ओर से यह अवॉर्ड लेंगे। एसोचैम की स्थापना देश के सभी क्षेत्रों के प्रवर्तक चैंबरों ने 1920 में की थी। इसके तहत 400 से अधिक चैंबर और व्यापार संघ आते हैं। देश भर इसके सदस्यों की संख्या 4.5 लाख से अधिक है।

Share:

Next Post

दो मंत्री व कई विधायक लेते थे कमलनाथ से मंथली!

Fri Dec 18 , 2020
सीबीडीटी की रिपोर्ट पहुंची वल्लभ भवन राज्य सरकार दो-चार दिन में लेगी फैसला रवीन्द्र जैन भोपाल। कमलनाथ सरकार के समय पड़े आयकर छापों पर यदि कार्रवाई हुई तो मौजूदा शिवराज सरकार के दो मंत्री और कांग्रेस के कई विधायक लपेटे में आ सकते हैं। आयकर छापे में यह बात सामने आई थी कि विभाग को […]