img-fluid

कान दर्द से हैं परेशान तो आजमाएं ये उपाय, मिल सकती है राहत

June 20, 2025

नई दिल्‍ली। बच्‍चों में कान दर्द (Ear Pain) की समस्‍या बहुत ही कॉमन है। मॉनसून में यह समस्‍या और भी बढ़ जाती है। कई बार यह समस्‍या बच्‍चों ही नहीं, बड़ों में भी देखने को मिलती है। इसकी वजह कई बार एसी में रखना, तेज हवा आदि की वजह से ईयर कैनल में मौजूद नसों में खून का संचार प्रभावित होता है और दर्द महसूस होता है। कई बार सामान्य सर्दी-जुकाम (Common Cold) होने पर भी कान में दर्द की शिकायत रहती है। इसके अलावा, अगर आपके कान में गंदगी या किसी तरह का संक्रमण (Infection) हो गया है तो भी यह दर्द की वजह बनता है। ऐसे हालात में तुरंत डॉक्‍टर की सलाह लेने की जरूरत पड़ती है। लेकिन अगर आप सामान्‍य दर्द से जूझ रहे हैं तो घरेलू उपायों (Home Remedies) की मदद से भी आराम पा सकते हैं।

आइए जानते हैं कान दर्द को कम करने के घरेलू उपाय।
जैतून का तेल
अगर आप ऑलिव ऑयल (olive oil) को हल्का सा गर्म करें और गुनगुना होने पर कुछ बूंदों को कान में डालें तो आपको दर्द में आराम मिल सकता है। हालांकि इसका कोई भी वैज्ञानिक आधार नहीं है।



लहसुन और तिल का तेल
लहसुन (Garlic) में एंटीबायोटिक और एंटी इनफ्लोमशन तत्‍व(anti-inflammation element) होते हैं जो दर्द में आराम पहुंचाने में फायदेमंद होते हैं। इसका उपयोग करने के लिए आप लहसुन की कुछ कलियों को अच्छे से कूचलें और तिल के तेल में डालें। कुछ मिनट इसे पकाएं और जब ये भूरा हो जाए तो गैस बंद करें। तेल को छानें और गुनगुने तेल की कुछ बूंदें कान में डालें।

प्याज का रस
प्याज भी कान के दर्द से राहत दिलाने में फायदेमंद होता है। प्याज को अच्छी तरह से घिसें और 1 चम्मच रस को गुनगुना कर कान में दो चार बूंद डालें। कान में दर्द से आराम मिलेगा।

च्युइंग गम
अगर किसी ऊंची जगह पर जाने के बाद हवा के दबाव के कारण कान में दर्द हो रहा हो तो च्युइंग गम चबाएं। च्युइंग गम चबाने से कान का प्रेशर कम होता है और दर्द नहीं होता।

सिकाई
अगर दर्द है तो सबसे सेफ तरीका है कि कान में ठंडा और गर्म सिकाई करें। ऐसा करने से कान में दर्द की समस्या को दूर किया जा सकता है।

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के उद्देश्‍य के लिए है इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें । कोई भी सवाल या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

Share:

  • सांस फूलने की समस्‍या को दूर करने में मददगार होंगे ये घरेलू नुस्‍खे

    Fri Jun 20 , 2025
    नई दिल्‍ली। आज के इस आधुनिक समय में कई प्रकार की बीमारियों से घिरे हुए हैं उन्‍ही में अक्सर कई लोगों को सांस फूलने की समस्या काफी परेशान करती है। सांस लेने या सांस फूलने की समस्या किसी को भी हो सकती है। इसके कई कारण भी हो सकते हैं। आज हम आपको सांस फूलने (Breathlessness) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved