img-fluid

किन वजहों से पीले हो जाते हैं दांत? जानें दातों को चमकाने के तरीके

June 18, 2025

नई दिल्‍ली। साफ और चमकते हुए दांत पर्सनैलिटी में चार चांद लगा देते हैं. डेंटिस्ट दांतों (dentist teeth) को साफ रखने के लिए रोजाना दो बार ब्रश करने की सलाह देते हैं. दांत साफ हों, तो ओरल हेल्थ बेहतर होती है और बीमारियों का खतरा कम हो जाता है. अक्सर आपने देखा होगा कि लोगों के दांत पीले हो जाते हैं. कई बार ब्रश करने के बावजूद दांतों का पीलापन नहीं हटता है और इससे लोग शर्मिंदा होने लगते हैं. दांत पीले होने की कई वजह हो सकती हैं और यह दांतों की बीमारियों का संकेत भी हो सकता है. डॉक्टर से जानेंगे कि दांत किन-किन वजहों से पीले हो सकते हैं और इससे किस तरह छुटकारा पाया जाए.

नई दिल्ली के पीतमपुरा स्थित गुलाटी डेंटल क्लीनिक के दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. वैभव गुलाटी के मुताबिक दांत पीले होने की कई वजह हो सकती हैं. सही तरह ब्रश न करने से दांत पीले हो सकता हैं. पान, तंबाकू, गुटखा खाने से दांतों का रंग पीला हो सकता है. एनर्जी ड्रिंक्स, कोल्ड ड्रिंक्स, ग्रीन टी और जंक फूड्स का ज्यादा सेवन करने से ऐसा हो जाता है. कई खाने-पीने की चीजों से दांत पीले हो सकते हैं. अधिकतर मामलों में दांत पीले होना किसी बीमारी का संकेत नहीं होता है. हालांकि कई बार पीले दांत पायरिया या दांतों की अन्य बीमारियों का संकेत हो सकता है. ऐसी कंडीशन में जांच के बाद ही दांत पीले होने की सटीक वजह पता चल सकती है.



5 संकेत गले में कैंसर के शुरुआती लक्षण!
डेंटिस्ट की मानें तो कई जगहों के पानी में फ्लोराइड की मात्रा ज्यादा होती है, जिससे फ्लोरोसिस बीमारी हो सकती है. इस परेशानी में दांतों पर सफेद या पीले धब्बे हो सकते हैं. उम्र बढ़ने के साथ दांतों के रंग में थोड़ा बदलाव होना आम बात है, लेकिन ब्रशिंग प्रॉपर हो तो दांतों को लंबे समय तक साफ और चमकदार रखा जा सकता है. अगर प्रॉपर ब्रशिंग के बावजूद दांत पीले हो रहे हैं, तो डेंटिस्ट से मिलकर जांच करानी चाहिए. अगर किसी के दांत ज्यादा पीले हो जाएं, तो दांतों के डॉक्टर से क्लीनिंग (स्केलिंग) करा सकते हैं. इससे दांत साफ हो जाएंगे और फिर आपको साफ-सफाई मेंटेन करनी होगी. डॉक्टर की मानें तो लोग पीले दांतों को साफ करने के लिए घरेलू नुस्खे वैज्ञानिक रूप से प्रूव्ड नहीं हैं. इन चीजों से बचना चाहिए.

Share:

  • डार्क सर्कल हटाने के लिए इन तरीकों से इस्तेमाल करें एलोवेरा

    Wed Jun 18 , 2025
    नई दिल्‍ली। गर्मी ऐसा मौसम है जिसमें त्वचा (Skin) का सबसे ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत होती है, क्योंकि इस दौरान त्वचा संबंधी समस्याएं (Skin Problem) सबसे ज्यादा होती हैं. जैसे चेहरे पर दाने निकलना, खुजली होना, सन बर्न, मुहांसे, त्वचा का शुष्क हो जाना, झाइयां, आंखों के नीचे काले घेरे, पफीनेस आदि. इससे निजात […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved