जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

हार्मोन असंतुलन की समस्या से हैं परेशान तो इन चीजों का कर सकते हैैं सेवन

इस भागदौड़ भरी जिंदगी व कोरोना वायरस ने जीवन में आंनद ही नही है । इस मानव जीवन में कईं प्रकार की समस्‍याएं हो रही है जिसका कारण कही न कही हमारा गलत खान पान व खराब दिन चर्या हो सकती है । हार्मोन असंतुलन एक ऐसी परेंशानी हो जो समान्‍य रूप से महिला पुरुष दोनों में हो सकती है । इसका मुख्य कारण कम सोना, तनाव, वर्कआउट और समय पर भोजन न करना है। इससे तनाव, चिड़चिड़ापन,मोटापा और सुस्ती आदि की समस्याएं होती हैं। । हार्मोन अंतःस्रावी ग्रंथि में बनने वाले रसायन हैं जो रक्त के माध्यम से संपूर्ण शरीर में पहुंचते है और उन्हें सुचारू रूप से काम करने के निर्देश देते हैं। इसके बढ़ने और घटने से शरीर की कोशिकाओं पर अनुकूल और प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। शरीर में मुख्यतः 10 प्रकार के हार्मोन पाए जाते हैं जो शरीर के भिन्न-भिन्न कार्यों में अहम भूमिका निभाते हैं। आइये जानतें हैं कि इस समस्‍या से बचने के लिए किन चीजो का सेवन करना चाहिए ।

ब्रोकली का सेवन करें

ब्रोकली में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। ब्रोकली एस्ट्रोजन हार्मोन को मेंटेन रखता है। इसमें कैल्शियम भी पाया जाता है जो महिलाओं में होने वाले प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम समस्या को दूर करने में सहायता करता है। साथ ही तनाव, चिड़चिड़ापन, बार-बार खाने और थकान की समस्या को भी दूर करता है।

फैटी फिश खाएं

समुद्री मछलियों में फैट और ओमेगा-3 अधिक पाया जाता है। इसके सेवन से दिल सेहतमंद रहता है और हार्मोन संतुलित रहता है। साथ ही माहवारी को भी नियमित करता है और हार्मोन असंतुलन की वजह से होने वाली PCOS की समस्या दूर होती है।

अनार खाएं

अनार में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो एस्ट्रोजन हार्मोन के अधिक उत्सर्जन को नियंत्रित करता है। साथ ही स्तन कैंसर का जोखिम भी कम होता है।

अलसी का सेवन करें

अलसी में लिग्नांस (Lignans) और ओमेगा-3एस (Omega-3S)पाए जाते हैं।जबकि अलसी के पौधे में फाइटोएस्ट्रोजन पाया जाता है। यह न केवल हार्मोन को संतुलित करता है बल्कि हार्मोन से एस्ट्रोजन होने वाले स्तन कैंसर के खतरे को भी कम करता है।

क्विनोआ खाएं

इसमें विटामिन, फाइबर और प्रोटीन पाए जाते हैं जो ब्लड शुगर कंट्रोल करने में सहायक होते हैं। साथ ही इंसुलिन और एण्ड्रोजन के उत्सर्जन में सहयोग करते हैं। इसके अतिरिक्त क्विनोआ में एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं जो डायबिटीज और हृदय संबंधी रोगों में फायदेमंद होते हैं।

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें। कोई भी बीमारी या परेंशानी होनें पर डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

Share:

Next Post

Redmi 9A स्‍मार्टफोन की कीमत हूई में बढ़ोतरी, जानिए नई कीमत व फीचर्स

Mon Nov 30 , 2020
टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में एक से बढ़कर एक स्‍मार्टफोन लांच कर रही है व युजर्स को कईंं सुविधाएं प्रदान कर रही है । आपको जानकारी के लिए बताए तो स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने Redmi 9A स्मार्टफोन को इस साल कम शानदार फीचर्स के व कम बजट में लांच किया गया था । कंपनी ने […]