व्‍यापार

अगर आपके पास है 786 नंबर का नोट, तो ऐसे मिल सकते हैं 3 लाख रुपये; जानें कैसे होगी कमाई

नई दिल्ली: कई लोग बिना कुछ किए घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं. अगर आप भी इसका तरीका खोज रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है. अगर आपके पास 10, 20, 50 या 100 रुपये जैसे कोई भी नोट हों और उसमें 786 का नंबर दिया गया हो तो आप घर बैठे रातों रात लखपति बन सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि ये कमाई कैसे करें. बता दें ऐसे नोट को सेल करने के लिए कई वैबसाइट्स मौजूद हैं.

कई लोग करते हैं पुराने नोटों का कलेक्शन
कई लोगों को पुराने नोट और कॉइंस की कलेक्शन करने का काफी शौक होता है. आपको बता दें, पुराने नोट और सिक्कों को बेच कर पैसा भी कमाया जा सकता है. अगर आप भी 786 नंबर वाला नोट बेचना चाहते हैं तो ई-बे (Ebay) वेबसाइट पर जाकर सेल कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर कई लोग पुराने नोट बेचते और खरीदते हैं.

786 नंबर को माना जाता है लकी
भाग्य में बहुत सारे लोगों का विश्वास होता है. बहुत सारे लोग किसी खास रंग, नंबर को या कपड़े को अपने लिए लकी मानते हैं. उसी तरह 786 नंबर को भी बहुत लकी माना जाता है. इसे बहुत लोग शुभ मानते हैं. इसलिए ऐसे नोटों को वे संभाल कर रखना चाहते हैं. 786 सीरीज के नोट आप Ebay पर सेल कर सकते हैं. Ebay की वेबसाइट पर आप इस नंबर वाले 5, 10, 20, 50, 100, 200, 500, 2000 रुपये के नोट बेच सकते हैं. आपको पहले ऐसे नोटों की तस्वीर खींचनी है और वेबसाइट पर जाकर प्रोफाइल बनाकर इसे पोस्ट करना होगा. यहां कीमत के अनुसार उसकी लिस्टिंग करनी होगी.

ऐसे बेच सकते हैं नोट

  • पहले आपको www.ebay.com पर क्लिक करना होगा.
  • होमपेज पर रजिस्टर करके क्लिक करें और स्वयं को सेलर के तौर पर रजिस्टर करें.
  • अपने नोट की एक पिक्चर लें और इसे साइट पर अपलोड कर दें. Ebay आपके एड को उन लोगों को दिखाएगा, जो पुराने नोट और नोट और कॉइंस खरीदने के लिए प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहे हैं.
  • नोट खरीदने में जो लोग इंट्रसटेड होंगे, वो आपका ऐड देखेंगे, फिर आपसे कॉन्टैक्ट करेंगे. आप उनसे संपर्क कर सकते हैं और नोट बेच सकते हैं.

3 लाख रुपये की होगी कमाई
बता दें Ebay वेबसाइट पर गिने चुने नोटों की बोली लगाई जाती है. इसमें कोई भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले सकता है. आप अपने 786 वाले नोट की कीमत खुद से तय कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर इस तरह के नोट की कीमत 3 लाख रुपये तक लगाई गई है.

Share:

Next Post

ब्रेन में इस प्रोट्रीन की कमी से भी बढ़ सकता है मोटापा, रिसर्च में हुआ खुलासा

Fri Oct 22 , 2021
आज के दौर में मोटापा एक बीमारी नहीं है, बल्कि ये कई बीमारियों का हेडक्वाटर है। मोटापा आपके शरीर में, डायबिटीज, हाईपरटेंशन, हार्ट डिजीज, बैड कोलेस्ट्रॉल, हाई ब्लड प्रेशर (high blood pressure) जैसी कई बीमारियां अपने साथ लाता है। अभी तक आप समझ रहे होंगे कि मोटापे का संबंध भूख से होता होगा। जिस व्यक्ति […]