जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

लंबे समय तक रहना हो फिट और हेल्‍दी तो पुरूष डाइट में शामिल करें ये चीजें

पुरुषों को अपने स्वास्थ्य का बहुत ख्याल रखने की बेहद जरूरी है। पुरुषों को अपनी डाइट में ऐसे पोषक तत्वों (nutrients) को शामिल करना चाहिए, जो उन्हें लंबे समय क फिट और हेल्दी रख सकें। आपको खाने में फल, सब्जियां, साबुत अनाज, लीन मीट और कम फैट वाले डेयरी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए। जानते हैं ऐसे 5 सुपरफूड जो पुरुषों को हेल्दी रखने के लिए सबसे जरूरी हैं।

1- अंडे-
अंडा (Egg) सभी के लिए बहुत फायदेमंद होता है। अंडा में शरीर के लिए जरूरी पोषक तत्वों का भंडार पाया जाता है। इसलिए इसे सुपरफूड की लिस्ट में सबसे ऊपर माना जाता है। अंडे में प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम, विटामिन बी, विटामिन डी और ल्यूटिन (Vitamin D and Lutein) होता है। अंडा खाने से शरीर को विटामिन डी भी अच्छा मात्रा में मिलता है। आपको स्वस्थ (Healthy) रहने के लिए रोज एक अंडा जरूर खाना चाहिए।

2- फल और सब्जियां-
पुरुषों को अपनी डाइट में रंग बिरंगी सब्जियां और फल जरूर शामिल करने चाहिए। हेल्दी रहने के लिए आप डाइट में नारंगी सब्जियां और हरी सब्जियां शामिल करें। इससे शरीर को विटामिन सी (vitamin C) और विटामिन ए भरपूर मिलता है। इसके अलावा विटामिन सी से भरपूर फल भी डाइट में शामिल करने चाहिए। इससे आपकी इम्यूनिटी मजबूत होती है और शरीर बीमारियों से दूर रहता है।

3- डेयरी उत्पाद-



दूध-दही को सुपरफूड्स (superfoods) की लिस्ट में शामिल किया जाता है। महिला, पुरुष और बच्चों सभी को स्वस्थ रहने के लिए डेयरी उत्पादों का सेवन जरूर करना चाहिए। पुरुषों के स्वास्थ्य के लिए भी दूध और दही जरूरी है। दूध-दही खाने से शरीर को प्रोटीन, कैल्शियम और ल्यूटिन(Calcium and Lutein) मिलता है। जिससे मसल्स बनाने में मदद मिलती है। दूध में भरपूर अमीनो एसिड पाया जाता है। दही में गुड बैक्टीरिया पाए जाते हैं, जिससे आंत और पेट हेल्दी रहते हैं।

4- फैटी फिश-
पुरुषों में हार्ट संबंधी परेशानियां ज्यादा होती है। इसलिए आपको खाने में ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर खाद्य पदार्थ जरूर शामिल करने चाहिए। दिल का ख्याल रखने के लिए ओमेगा-3 फैटी एसिड बहुत जरूरी है। आप खाने में सैल्मन, हेरिंग, सार्डिन और हलिबेट फैटी फिश खा सकते हैं। ये सभी ओमेगा-3 फैटी एसिड, प्रोटीन और दूसरे पोषक तत्वों का अच्छा सोर्स हैं। इनके सेवन से हार्ट संबंधी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है।

5- ड्राई फ्रूट्स,
नट्स और सीड्स-
स्वस्थ रहने के लिए पुरुषों को अपनी डाइट में ड्राई फ्रूट्स, सीड्स और नट्स भी शामिल करने चाहिए। इनसे शरीर को प्रोटीन, फाइबर और जरूरी हेल्दी फैट मिलता है। अखरोट और बादाम शरीर से LDL कोलेस्ट्रॉल को कम करते हैं। ड्राई फ्रूट्स से ब्लड क्लॉटिंग की समस्या कम होती है। सीड्स और नट्स (Seeds and Nuts) खाने से प्रोस्टेट और कोलन के कैंसर का खतरा भी कम होता है।

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

Share:

Next Post

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान नीट को खत्म करने का मुद्दा उठाएगी द्रमुक

Mon Nov 22 , 2021
चेन्नई। संसद (Parliament) के शीतकालीन सत्र (Winter session) में डीएमके (DMK) नीट परीक्षा (NEET exam) को खत्म करने (Scrapping) का मुद्दा उठाएगी (Raise issue) । वह जागरूकता पैदा करने की कोशिश कर रही है कि परीक्षा में ग्रामीण पृष्ठभूमि के उज्‍जवल छात्रों को छोड़ दिया जाता है। इस बात पर जोर दिया गया है कि […]