आचंलिक

जीवनसाथी समझदार होगा तो आप कभी अकेला महसूस नहीं करोगे और हर स्थिति में विजयी रहोगे: जया किशोरी

नागदा। श्री हिंदू सनातनी जागृति मंच के तत्वावधान में आयोजित भागवत कथा के छठे दिन कथा विदुषी व मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने विवाह का महत्व बताया। उन्होंने कहा- जब तक बेटा-बेटी समझदार नहीं हों। उन्हें परस्पर विवाह बंधन में नहीं बांधना चाहिए। ऐसा करके आप बेटी का जीवन खराब कर देंगे। जब तक युवक-युवती समझदार नहीं हो तो उन्हें परस्पर विवाह नहीं करना चाहिए। क्योंकि विवाह एक दिन का नहीं, बल्कि जीवनभर का साथ है। यदि आपका जीवनसाथी समझदार होगा तो आप कभी अकेला महसूस नहीं करोगे, हर परिस्थिति में विजयी प्राप्त करोगे।



छठे दिन की कथा में श्रीकृष्ण-रुकमणी विवाह प्रसंग हुआ। इस अवसर पर पांडाल में खुशियां मनी। श्रद्धालु भजनों पर थिरकते नजर आएं। कंस वध, रासलीला, गोपी उद्धव संवाद प्रसंग भी हुआ। मंगलवार को सातवे दिन की कथा में श्रीकृष्ण अन्नय विवाह, सुदामा चरित्र, महाभारत कथा, राजा परिक्षित मोक्ष प्रसंग के साथ कथा का विराम होगा।

Share:

Next Post

सरपंच संघ ने ग्राम पंचायतों की समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन

Tue Feb 7 , 2023
गंजबासौदा। सरपंच संघ द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज िसंह चौहान के नाम नायब तहसीलदार दौजीराम अहिरवार को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें ग्राम पंचायतों में आ रही विभिन्न समस्यों के बारे में अवगत कराया गया। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है?कि ग्राम पंचायतों के सरपंचो को मनरेगा व अन्य कार्य करने में विभिन्न समस्याएं आ रही […]