देश

अवैध रूप से पहाड़ की कटाई: पत्थर लगने से युवक की मौत

जोधपुर। शहर के मदेरणा कॉलोनी गली नंबर 5 स्थित रजा नगर में अवैध भवन निर्माण के चलते एक पत्थर युवक पर लग गया। घायल हुए इस युवक की अस्पताल में मंगलवार की सुबह मौत हो गई। बताया जाता है कि यह भवन पहाड़ों को काट कर अवैध रूप से बनाया जा रहा है। पुलिस ने भवन मालिक व उसके बेटे के खिलाफ अब लापरवाही का केस दर्ज किया है।
महामंदिर पुलिस ने बताया कि मदेरणा कॉलोनी गली नंबर 5 स्थित रजा नगर निवासी इस्लामुदीन पुत्र इकरामुदीन ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके भाई असलम के पड़ौस में कालू चौहान और उसका पुत्र समीर चौहान एक भवन को अवैध रूप से निर्माण कर रहे है। यह निर्माण कार्य पहाड़ को काट कर किया जा रहा है। इसको लेकर कई बार शिकायत की गई। मगर वो नहीं माना। 13 सितम्बर को उसके भाई के पुत्र अबरार पर एक पत्थर गिर गया। इससे वह जख्मी हो गया। मंगलवार की सुबह उसकी अस्पताल में मौत हो गई। महामंदिर पुलिस ने बताया कि इस बारे में के स दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
Share:

Next Post

जर्मन फुटबॉल कप के दूसरे दौर में पहुंचा बोरूशिया डॉर्टमंड, डुइसबर्ग को 5-0 से हराया

Tue Sep 15 , 2020
बर्लिन। बोरूशिया डॉर्टमंड ने डुइसबर्ग को 5-0 से हराकर जर्मन फुटबॉल कप के दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है। इस मुकाबले में बोरूशिया डॉर्टमंड ने आक्रामक शुरुआत की। मैच के 14वें मिनट में जेडन सांचो ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद मैच के 30वें मिनट में डॉर्टमंड […]