img-fluid

पश्चिम एशिया में तनाव का असर, अमेरिका ने अपने नागरिकों को यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की दी सलाह

June 23, 2025

वॉशिंगटन। अमेरिका (America) ने अपने नागरिकों (Citizens) के लिए दुनियाभर में कहीं भी यात्रा को लेकर यात्रा सलाह (Travel Advisory) जारी की है। अमेरिका की यह सलाह ऐसे समय जारी की गई है, जब अमेरिका ने ईरान (Iran) के परमाणु केंद्रों (Nuclear Centers) पर शनिवार देर रात हमले किए। जिसके बाद ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई की बात कही है।


अमेरिका के विदेश विभाग ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘दुनियाभर में सावधानी रखेंः ईरान और इस्राइल के बीच जारी संघर्ष के चलते पश्चिम एशिया में हालात खराब हैं और वहां एयरस्पेस भी बंद है। ऐसे में विदेशों में अमेरिका या अमेरिकी नागरिकों के खिलाफ प्रदर्शन हो सकते हैं। विदेश विभाग की सलाह है कि अमेरिकी नागरिक दुनियाभर में कहीं भी यात्रा कर रहे हैं तो सावधान रहें और जो भी यात्रा संबंधी दिशा-निर्देश हैं, उन्हें ध्यान से पढ़ें। साथ ही जहां जा रहे हैं, वहां सुरक्षा अलर्ट की भी जानकारी लें।’

Share:

  • ईरान पर अमेरिका के हमले के बाद तेल में तेजी, अमेरिकी शेयर वायदा कमजोर; एशियाई भी फिसले

    Mon Jun 23 , 2025
    नई दिल्ली। ईरान (Iran) में परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले (US Attack) का वैश्विक बाजार (Global Market) पर व्यापक असर पड़ा। हमलों के बाद तेल (Oil) की कीमतों में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 2% से अधिक का उछाल आया, लेकिन फिर मामूली नरमी दिखी। इस दौरान अमेरिकी स्टॉक वायदा और एशियाई शेयरों (Share) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved