डेस्क: अमेरिका के फ्लोरिडा से एक बेहद ही चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने बिना किसी ठोस वजह के सिर्फ शक के आधार पर दो लोगों पर गोली चला दी, क्योंकि उसे लगा कि वे फिलिस्तीनी हैं. असल में ये दोनों लोग इजरायली सैलानी थे. यह घटना नस्लीय और धार्मिक नफरत के बढ़ते मामलों की एक और मिसाल है, जो अमेरिका में हाल के वर्षों में बढ़ती जा रही है.
मियामी बीच पुलिस के अनुसार, 27 साल के मार्डेचाई ब्राफमैन नाम के व्यक्ति को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. उस पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया है. ब्रैफमैन ने इस बात पर विश्वास किया कि वह इन दोनों लोगों को फिलिस्तीनी समझकर पर गोली चला रहा था.
पुलिस की रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्राफमैन मियामी बीच से ट्रक लेकर जा रहा था, तभी सड़क किनारे दो लोगों की नजर उस पर पड़ी. आरोपी शख्स अपने ट्रक से उतारा और बिना किसी ठोस आधार के शख्स पर गोलियां बरसा दी. इस हमले में एक व्यक्ति के कंधे और दूसरे के हाथ में गोली लगी, लेकिन किस्मत से दोनों की जान बच गई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved