नई दिल्ली. दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव (assembly elections) के नतीजे सामने आए थे. बीजेपी (BJP) ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है. लेकिन चुनाव के बाद भी आप-बीजेपी (AAP-BJP) में आरोप-प्रत्यारोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच, पटपड़गंज से बीजेपी विधायक रविंद्र नेगी (Ravindra Negi) ने सोमवार को पूर्व विधायक और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) पर बड़ा आरोप लगाया है. रविंद्र नेगी ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने विधानसभा कैंप कार्यालय से एसी, टीवी, टेबल, चेयर और पंखा चोरी कर लिया है. उन्होंने कहा कि वह इस मामले में सिसोदिया को कानूनी नोटिस भेजेंगे.
रविंद्र नेगी ने लगाया चोरी का आरोप
रविंद्र नेगी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा, ‘आप पार्टी के पूर्व पटपड़गंज विधायक मनीष सिसोदिया ने चुनावों से पहले ही अपना असली चेहरा दिखा दिया था. विधायक कार्यालय से एसी, टीवी, टेबल, चेयर और पंखा चोरी कर लिए गए. उनकी भ्रष्टाचार की सीमा अब पार हो चुकी है.’
नेगी ने सिसोदिया और उनकी टीम पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘उन्होंने कार्यालय से सामान गायब कर दिया. ऑफिस पूरी तरह से खाली है. ये लोग चोर हैं, इन्हें यह भी शर्म नहीं कि अगला विधायक कहां बैठेगा.’
आम आदमी पार्टी से पटपड़गंज के पूर्व विधायक @msisodia ने चुनाव से पहले ही अपना असली चेहरा दिखा दिया था। विधानसभा कैंप कार्यालय से जिसमें AC, TV, टेबल, कुर्सी और पंखे जैसे सामान चुराए गए।
इनकी भ्रष्टाचार की हदें अब भी पार नहीं हुईं। अब ये अपनी असलियत और चोरी छिपाने की राजनीति में… pic.twitter.com/pN5YGlDzSN
— Ravinder Singh Negi (@ravinegi4bjp) February 17, 2025
बताया क्या-क्या गायब हुआ
पटपड़गंज विधायक ने कहा कि कार्यालय से जो सामान गायब हुआ है, उसमें 250-300 कुर्सियां, 2-3 लाख का टीवी और 12 लाख की साउंड सिस्टम शामिल है. उनका कहना था कि सिसोदिया और उनकी टीम ने न केवल सरकारी संपत्ति को ले लिया बल्कि उसे नुकसान भी पहुंचाया और दरवाजे तोड़ दिए.
बता दें कि पटपड़गंज से इस बार आप ने अवध ओझा को टिकट दिया था. इस सीट से विधायक मनीष सिसोदिया जंगपुरा से चुनाव लड़े थे. नेगी ने अवध ओझा को 28,072 वोटों से हराया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved