img-fluid

चेन्नई में 13 साल की लड़की के साथ 12 लोगों ने किया बलात्कार, 6 नाबालिग लड़के भी शामिल

May 12, 2025

पल्लवरम: चेन्नई के पल्लवरम (Pallavaram, Chennai) के पास 13 साल की लड़की के साथ कई बार रेप करने के आरोप में 12 लोगों को गिरफ्तार किया (12 people arrested) गया है. इनमें 6 नाबालिग लड़के भी शामिल हैं. इस वारदात का खुलासा तब हुआ जब पेट दर्द की शिकायत पर बच्ची की मां उसे चेंगलपट्टू सरकारी अस्पताल ले गई. वहां पता चला कि वो गर्भवती है. इसके बाद पीड़िता ने आपबीती सुनाई.

इसके बाद अस्पताल प्रशासन की तरफ से पल्लवरम पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी. सबूतों के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई. इसके बाद 12 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.


पुलिस ने इस मामले में पीड़िता की मां को उसकी संलिप्तता के आधार पर उसके खिलाफ भी केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि बच्ची अपने घर में अकेली रहती थी. उसके माता-पिता दोनों काम के सिलसिले में घर के बाहर चले जाते थे. इसी दौरान एक नाबालिग आरोपी उसके घर पानी की बोतल देने के लिए आता था.

उसने बच्ची को घर में अकेले पाकर उसको अपनी हवस का शिकार बनाया. पीड़िता ने अपनी मां को इस घटना के बारे में बताया, लेकिन वो चुप रही. इससे आरोपी का मनोबल बढ़ गया. वो कुछ समय बाद अपने एक दोस्त को लेकर उसके घर पहुंचा. दोनों ने मिलकर उसके साथ बलात्कार किया. इसके बाद तो आरोपियों के आने का सिलसिला बढ़ता गया.

पीड़ित बच्ची लगातार अपनी मां से शिकायत करती रही, लेकिन वो अनसुना करती रही. इसी दौरान जब बच्ची गर्भवती हो गई, तब जाकर इस वारदात का खुलासा हुआ. आरोपियों की पहचान नंदकुमार (19), संजय कुमार (18), संजय (18), मुदिचुर सूर्या (22), ईसा पल्लवरम निक्सन (22) और सात नाबालिग लड़कों के रूप में हुई है.

ये सभी पीड़िता के घर पोझिचलुर के आसपास के इलाकों में रहते हैं. पीड़िता की मां सहित 18 साल से अधिक उम्र के सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, जबकि नाबालिग आरोपियों को चेंगलपट्टू सरकार द्वारा संचालित सुधार गृह में रखा गया है. पीड़िता को भी एक सरकारी कल्याण केंद्र में रखा गया है. वहां उसकी काउंसलिंग चल रही है.

Share:

  • 12 मई की 10 बड़ी खबरें

    Mon May 12 , 2025
    1. भारत ने कितने विमान गिराए, कितने आतंकी मारे, क्या पाक ने राफेल को निशाना बनाया? सेना ने दिया हर सवाल का जवाब पाकिस्तान (Pakistan) के साथ बॉर्डर (Border) पर सीजफायर (ceasefire) का ऐलान हो गया है, लेकिन भारत (India) का ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) अभी जारी है. तीनों सेनाओं के डीजी ऑपरेशन्स की तरफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved