बड़ी खबर

फ्लाइट में पेशाब कांड-2: DGCA ने एयर इंडिया पर लगाया 10 लाख रुपए का जुर्माना

नई दिल्ली: फ्लाइट में यात्रियों द्वारा पेशाब करने का मामला एअर इंडिया के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. अब नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एअर इंडिया पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. ये जुर्माना इसलिए लगाया गया है, क्योंकि पिछले महीने की इस घटना को एयरलाइन ने रिपोर्ट नहीं किया था. पिछले महीने 6 दिसंबर को पेरिस से दिल्ली की फ्लाइट में एक शख्स ने कथित तौर पर एक महिला यात्री की खाली सीट और कंबल पर पेशाब कर दिया था.

डीजीसीए ने कहा कि टाटा द्वारा संचालित एयरलाइन ने इस मामले को अपनी आंतरिक समिति को भेजने में देरी की. यात्रा के दौरान एअर इंडिया के विमान में पेशाब करने का ये दूसरा मामला है. इससे पहले पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में शंकर मिश्रा नाम के शख्स ने नशे की हालत में एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था. इस मामले को भी एअर इंडिया ने डीजीसीए के सामने पेश नहीं किया.

पहले मामले में 30 लाख का जुर्माना
इस मामले में डीजीसीए ने एयरलाइन पर 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था. नागर विमानन महानिदेशालय ने बयान जारी कर कहा कि उस विमान के प्रमुख पायलट (पायलट इन कमांड) का लाइसेंस भी तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही कहा कि 26 नवंबर, 2022 को हुई इस घटना के संदर्भ में अपने कर्तव्यों के निर्वहन में विफल रहने पर एअर इंडिया की उड़ान सेवा निदेशक पर भी तीन लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है.


मामले सामने आने और बढ़ने के बाद एअर इंडिया ने हाल ही में शंकर मिश्रा पर चार माह का हवाई यात्रा प्रतिबंध लगाया है. कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि यह प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू होता है और मिश्रा पर पहले लगाए गए 30 दिन के प्रतिबंध के अलावा है. मिश्रा का नाम पहले से ही एयरलाइन की नो फ्लाई लिस्ट में है. फिलहाल मिश्रा जेल में बंद है और मामला दिल्ली की अदालत में है.

महिला यात्री ने पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया
दूसरे मामले की बात करें तो एअर इंडिया पेरिस-दिल्ली की उड़ान छह दिसंबर को सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी. हवाईअड्डा सुरक्षा को सूचित किया गया कि पुरुष यात्री शराब के नशे में था और वह चालक दल के निर्देशों का पालन नहीं कर रहा था तथा बाद में उसने एक महिला यात्री के कंबल पर पेशाब कर दिया. शुरू में लिखित शिकायत करने वाली महिला यात्री ने पुलिस में मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया और इसलिए यात्री को आव्रजन और सीमा शुल्क औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद हवाईअड्डे से जाने दिया गया.

Share:

Next Post

उद्योग प्रशिक्षण देकर स्थानीय युवाओं को रोजगार दें : शिवराज

Tue Jan 24 , 2023
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के अचारपुरा औद्योगिक क्षेत्र में गोकलदास एक्सपोर्ट प्रायवेट लिमिटेड द्वारा स्थापित रेडीमेड गारमेंट इकाई का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि उद्योगों के लिए राज्य सरकार पूरा सहयोग देगी, आइए और मध्यप्रदेश में उद्योग लगाइए। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आज का दिन इस क्षेत्र के लिए सौभाग्य का […]