बड़ी खबर

भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 11 लाख से अधिक हुआ


नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो का आंकड़ा 11,18,107 हो चूका हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 27,503 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि 7,00,399 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,89,803 है। महामारी से प्रभावित राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में तीसरे स्थान पर रहने वाली दिल्ली में स्थिति में सुधार जारी है, लेकिन बिहार, उत्तर प्रदेश और गुजरात में संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि दर्ज की गई ।

देश में महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,10,455 है। इस समय यहां पर सक्रिय मामलों की संख्या 1,28,730 है। वहीं 1,69,569 लोग वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 11,854 लोग कोरोना की चपेट में आने के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। जिसमें कि मुंबई में संक्रमितों की संख्या पहुंचकर 1,01,388 हो गई है और अब तक 5,714 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि रातह की बात ये है कि यहां पर 71,685 लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। मुंबई में इस वक्त सक्रिय मामलों की संख्या 23,697 है।

तमिलनाडु में कोविड-19 के 4,979 नए मामले सामने आए, जो एक दिन की सर्वाधिक बढोत्तरी है। इन नए मामलों के साथ राज्य में कुल मामले 1.70 लाख को पार कर गए। महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु देश में दूसरा सबसे अधिक प्रभावित राज्य है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 रोकथाम के उपायों पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी से बात भी की है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि फोन पर बातचीत के दौरान, पलानीस्वामी ने मोदी को बताया कि तमिलनाडु में हर दिन 48,000 कोरोना वायरस जांच की जा रही हैं.

वहीं, दिल्‍ली की बात करें तो यहां कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 1,22,793 हो गए हैं। संक्रमण के कुल मामलों में सक्रिय मामलों की संख्या 16,031 है। वहीं 1,03,134 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 3,628 लोगों की जान जा चुकी है।

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 965 नए मामले सामने आए जिसके साथ रविवार को यहां कोविड-19 के कुल 48,441 मामले हो गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 20 और संक्रमित मरीजों की मौत के साथ राज्य में संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 2,147 हो गई.

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,278 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 42,487 हो गई. आंध्र प्रदेश में भी कोविड-19 के रिकॉर्ड 5,041 नये मामले सामने आए, जिससे कुल मामले 50,000 के करीब पहुंच गए, जबकि राज्य में 56 मरीजों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया, जिससे मृतकों की संख्या 642 हो गई.

कर्नाटक में कोविड-19 के 4,120 नए मामले सामने आने से संक्रमण की कुल संख्या 63,772 हो गई और 91 लोगों की मृत्यु से मृतकों की संख्या 1,331 हो गई. केरल में संक्रमितों की संख्या रविवार को 12,000 को पार कर गई. इसी तरह से बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान दो और व्यक्तियों की मौत हो जाने से इस रोग से अब तक मरने वालों की संख्या 179 हो गई है. इसके साथ ही इस अवधि में संक्रमण के 1,412 नए मामले सामने आने से कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 26,379 हो गई है.

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 38 और लोगों की मौत हो गयी. राज्य में संक्रमण के 2,211 नए मामले भी सामने आये हैं. वहीं, 1181 मरीज ठीक भी हुए हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को यहां बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 38 और लोगों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,146 हो गयी है.
छत्तीसगढ़ में अब तक कोविड-19 के 5,407 मामले सामने आए हैं. अकेले 1,172 मामले रायपुर में हैं और इनमें से 950 मामले बीते एक महीने के दौरान सामने आए हैं. राज्य में कोरोना वायरस के 1,608 एक्टिव केस हैं.हैं ।

राजस्थान में कोरोना से रविवार को 6 और मरीजों की मौत हो गई। अजमेर व जोधपुर में 2 और नागौर व प्रतापगढ़ में 1-1 संक्रमित की मौत के साथ कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 559 तक पहुंच गया। प्रदेश में रात तक जोधपुर में सर्वाधिक 126 और धौलपुर में 104 नए संक्रमित बढ़े। इनके साथ अन्य जिलों में रिकार्ड 934 नए संक्रमितों का इजाफा हुआ। इन्हें मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या अब 29 हजार 434 हो गई हैं। जोधपुर में 4654, जयपुर में 4321, भरतपुर में 2156, पाली में 1914, अलवर में 1702, बीकानेर में 1405, नागौर में 1078, अजमेर में 1101, कोटा में 1028, धौलपुर में 1011, उदयपुर में 977, बाड़मेर में 927, जालोर में 831, सिरोही में 740, सीकर में 736, डूंगरपुर में 519, चूरू में 520, झुंझुनूं में 497, राजसमंद में 463, झालावाड़ में 404, भीलवाड़ा में 352, दौसा में 237, टोंक में 225, चित्तौडग़ढ़ में 219, करौली में 190, अन्य प्रदेशों के 179, प्रतापगढ़ में 159, हनुमानगढ़ में 157, जैसलमेर में 126, बांसवाड़ा में 114, श्रीगंगानगर में 105 कोरोना रोगी मिल चुके हैं। इसके अलावा बारां में 79 एवं बूंदी में 36 संक्रमित मिल चुके हैं। अन्य राज्यों से आए प्रवासी नागरिकों में से 6574 संक्रमित हैं। अभी प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 7145 हैं।

मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में रिकार्ड 837 नये मामले सामने आए हैं, जबिक 15 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 21 हजार 600 हो गई है। वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 721 लोगों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर शाम जारी कोरोना से सम्बंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। एक दिन में इतने मरीज पहली बार मिले हैं। पहली बार यहां नये पाजिटिवों का आंकड़ा आठ सौ के पार पहुंचा है। इससे पहले 798 नये संक्रमित बीते मंगलवार को मिले थे।

रविवार को प्रदेशभर में 15,985 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 837 रिपोर्ट पॉजिटिव और 15,148 रिपोर्ट निगेटिव आई हैं, जबकि 184 सेम्पल रिजेक्ट हुए। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 21,763 से बढ़कर 22,600 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 6035, भोपाल 4221, उज्जैन 967, मुरैना 1319, ग्वालियर 1638, नीमच 531, जबलपुर 781, सागर 524, बुरहानपुर 439, खंडवा 520, खरगौन 490, भिण्ड 413, देवास 350, धार 273, रतलाम 275, मंदसौर 278, बड़वानी 232, रायसेन 144, राजगढ़ 171, श्योपुर 158, बैतूल 157, शाजापुर 227, छिंदवाड़ा 92, रीवा 142, टीकमगढ़ 223, छतरपुर 105, विदिशा 154, पन्ना 67, दमोह 72, शिवपुरी 230, अशोकनगर 75, दतिया 146, हरदा 135, सतना 70, होशंगाबाद 97, बालाघाट 64, नरसिंहपुर 90, डिंडौरी 31, अनूपपुर 47, कटनी 50, गुना 54, शहडोल 47, सीहोर 103, झाबुआ 70, सीधी 49, सिंगरौली 49, आगरमालवा 49, सिवनी 23. निवाड़ी 23, उमरिया 32, अलीराजपुर 54 और मंडला 14 मरीज शामिल हैं।

राज्य में रविवार को कोरोना से 15लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में चार इंदौर, पांच भोपाल, एक जबलपुर, एक सागर, एक खंडवा, एक खरगौन, एक हरदा और एक गुना का निवासी है। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 706 से बढ़कर 721 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 292, भोपाल 134, उज्जैन 71, बुरहानपुर 23, खंडवा 19, जबलपुर 18, खरगौन 16, ग्वालियर 08, धार 08, मंदसौर 09, नीमच 08, सागर 24, देवास 10, रायसेन 05, होशंगाबाद 04, सतना 03, आगरमालवा 02, झाबुआ 02, अशोकनगर 01, शाजापुर 04, दतिया 01, छिंदवाड़ा 02, सीहोर 04, उमरिया 01, रतलाम 06, बड़वानी 03 मुरैना 05, राजगढ़ 07, श्योपुर 02, टीमकगढ़ 06, रीवा 01, गुना 03, हरदा 05, कटनी 03, सीधी 01, शिवपुरी 02, अलीराजपुर 01, भिंड 01, बैतूल 01, नरसिंहपुर 01, सिवनी 01, सिंगरौली 01, छतरपुर 01 और मंडला का एक व्यक्ति शामिल है। बुलेटिन में राहत की खबर यह बताई गई है कि राज्य में अब तक 15,311 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं और वे स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर जा चुके हैं। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 6568 हैं।

उत्तराखंड में इस सप्ताह फिर से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। रविवार को एक दिन में 234 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई, जो राज्य में अबतक एक दिन में मिले मरीजों का सर्वाधिक आंकड़ा है। हालांकि इस दौरान 35 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4,515 हो गई और राज्य में एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर 1,311 हो गई।

राज्य के कोविड 19 कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया कि आज राज्य में 234 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें अल्मोड़ा जिले में एक, चमोली में एक, देहरादून में 58, हरिद्वार में 150, नैनीताल में सात, पौड़ी में चार, ऊधम सिंह नगर में 13 और उत्तरकाशी में पांच मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनकी ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, हैदराबाद, अरुणाचल प्रदेश, बोकारो, बिहार, अफजलगढ़ (बिजनौर), बदायूं, जम्मू एवं कश्मीर की बताई गई है। इनमें देहरादून में एक सैन्य कर्मी और एक सीआईएसएफ कार्मिक तथा एक स्वास्थ्यकर्मी भी है। राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित 52 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब तक राज्य से 36 मरीज कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पहले ही बाहर जा चुके हैं। इस प्रकार राज्य में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4,515 हो गई है।

Share:

Next Post

चीन कर रहा उइगुर मुसलमानों के मानवाधिकारों का हनन, ब्रिटेन का आरोप

Mon Jul 20 , 2020
लंदन । ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमिनिक राब ने चीन पर आरोप लगाया कि वह उइगुर आबादी के खिलाफ मानवाधिकारों का ‘व्यापक’ हनन कर रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए जो जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ प्रतिबंधों से इनकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बीबीसी से कहा कि मुस्लिम समूह के व्यापक […]