img-fluid

हरियाणा का पानी रोकने के बदले हम रोकेंगे पंजाब की गाड़ियां – इनेलो नेता अभय चौटाला

May 17, 2025


चंडीगढ़ । इनेलो नेता अभय चौटाला (INLD leader Abhay Chautala) ने कहा कि हरियाणा का पानी रोकने के बदले (In Return for stopping Haryana’s Water) हम पंजाब की गाड़ियां रोकेंगे (We will stop Punjab’s Vehicles) ।

सालों से हरियाणा में अहम राजनीतिक शख्सियत रहे इनेलो नेता अभय चौटाला ने अब सीधा बयान दिया है। अगर 25 मई तक हरियाणा को उसके हिस्से का पानी नहीं मिला तो पंजाब से सरकारी गाड़ियों की एंट्री बंद कर दी जाएगी! इनेलो ने साफ कर दिया है कि एक बार आप हमारा पानी रोक सकते हैं, तो हम आपकी गाड़ियां रोक सकते हैं!

इनेलो के अनुसार, अगर एक दिन के प्रतिबंध का कोई असर नहीं हुआ तो यह आंदोलन बढ़ाया जा सकता है। और यह सिर्फ सरकारी गाड़ियों तक सीमित नहीं रहेगा; जरूरत पड़ी तो पंजाब के सभी तरह के वाहनों को रोका जाएगा। जिस पानी की कीमत आजाद भारत में आम भारतीय ने शायद ही कभी महसूस की हो, आज वही पानी सड़कों को बंद करने का कारण बन रहा है।

अभय चौटाला का दावा है कि हरियाणा सरकार सिर्फ दिखावे के लिए बातें कर रही है। असल में दिल्ली के नेता हरियाणा को नियंत्रित कर रहे हैं।मुख्यमंत्री सिर्फ बयान देते हैं, “पानी लेंगे”, लेकिन कुछ नहीं होता है। वही दूसरी तरफ़ पंजाब के मुख्यमंत्री वाहवाही बटोरने में व्यस्त हैं; हरियाणा का पानी कम कर दिया गया है। इतना ही नहीं, जब हरियाणा के एक चीफ इंजीनियर मीटिंग के लिए पंजाब गए तो उन्हें वहां बंधक तक बना लिया गया! क्या यह एक तरह की राजनीति है? छोटी सी बात?

यह सोशल मीडिया पर बहस से ज्यादा समुदायों, कृषि और जीवन से जुड़ा है। हरियाणा के कई इलाकों में पानी की कमी पहले से ही है। अगर सिंचाई में देरी होती रही तो किसानों की फसलें खतरे में पड़ सकती हैं। इनेलो के मुताबिक, अब हम चुप नहीं बैठेंगे। जरूरत पड़ी तो राज्यपाल से मिलकर सरकार पर दबाव बनाएंगे। क्या जीवन की जरूरत पानी भी राजनीति की बिसात पर मोहरा बन जाएगा? क्योंकि अगर जवाब “हां” है तो दोनों को नुकसान होगा – और सबसे ज्यादा नुकसान आम आदमी को होगा।

Share:

  • मथुरा में ईंट-भट्ठों पर मजदूरी कर रहे 90 बांग्लादेशियों को पुलिस ने हिरासत में लिया

    Sat May 17 , 2025
    मथुरा । मथुरा में पुलिस (Police in Mathura) ने ईंट-भट्ठों पर मजदूरी कर रहे (Working as laborers in Brick Kilns) 90 बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया (Detained 90 Bangladeshis) । सत्यापन के दौरान इनकी नागरिकता का पता चला। पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है। नौहझील थाना क्षेत्र में सैकड़ों ईंट-भट्ठा संचालित किए जाते हैं। इन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved