दमोह। दमोह जिले के तारादेही थाना के समनापुर गांव में सोमवार की शाम 11 केवी लाइन का तार टूटकर जमीन पर गिरा, जिससे वहां बैठी करीब 20 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई और अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि जहां तार टूटकर गिरा वहां लोगों की उस समय आवाजाही नहीं थी, वरना बड़ी घटना घटित हो सकती थी। बताया गया है कि सभी बकरियां घर के आंगन में बैठी थीं और ऊपर से बिजली का तार निकला था जो टूटकर सीधा बकरियों के उपर आ गिरा और करंट लगने से उनकी मौत हो गई। समनापुर गांव निवासी दलसिंह पाल के घर पर यह घटना हुई जिस दौरान करंट का तार टूटा वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था।
पीड़ित दलसिंह पाल ने बताया कि शाम करीब पौने छह बजे अचानक बिजली का तार टूटकर नीचे गिरा जिससे जमीन पर बैठी 20 बकरियां करंट की चपेट में आ गई और उनकी मौत हो गई। बकरियों से ही उसके परिवार का भरण पोषण होता था। इस घटना में करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। जिस समय घटना हुई उस घर के लोग बकरियों को जंगल से लाकर यहां छोड़कर दूसरे घर में हाथ, मुंह धोने चले गए थे इसलिए जनहानि नहीं हो पाई। घटना को लेकर तेंदूखेड़ा बिजली कंपनी के सहायक अभियंता एमएफ अंसारी का कहना हैं जानकारी मिलते ही बिजली सप्लाई बंद कराई दी गई। तार कैसे टूटा इसकी जांच कराई जायेगी।
230 सीटों पर 460 प्रमुख उम्मीदवारों को खर्च करना पड़े करोड़ों, कई सीटों पर तो 50 से 100 करोड़ तक खर्च कर देने की भी जानकारी आई सामने इंदौर, राजेश ज्वेल। चुनाव आयोग लाख मतदाताओं को ना खरीदने से लेकर चुनावी खर्च पर अंकुश के दावे करता रहा हो, मगर हर चुनाव में तय की […]
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक शादी कार्यक्रम के दौरान बड़ा हादसा हो गया. होटल में शादी में स्टेज पर एंट्री के दौरान हार्नेस टूटने से दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर जा गिरे. गनीमत यह रही कि हादसे में उन्हें हल्की चोटें ही आईं. इस […]
मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले (Mandla district of Madhya Pradesh) की चुनावी आमसभा में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की घोषणा के मामले में भाजपा के विधि प्रकोष्ठ (BJP’s legal cell) ने चुनाव निर्वाचन आयोग (election election commission) को शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि 12 अक्टूबर को […]
सतना। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को संपन्न हुए उपचुनाव का परिणाम मंगलवार 10 नवंबर को सामने आ जाएंगे। परिणाम आने के साथ ही यह भी साफ हो जाएगा कि प्रदेश में शिवराज सरकार की सत्ता जारी रहेगी या एक बार फिर कमलनाथ के हाथों में प्रदेश की कमान आएगी। वहीं […]