• img-fluid

    UP में युवक ने विधानसभा के सामने खुद को लगाई आग, हालत गंभीर

  • October 07, 2024

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया. यहां विधानसभा के सामने एक व्यक्ति ने आत्मदाह कर लिया. खुद को आग लगाने वाले युवक का नाम मुन्ना विश्वकर्मा बताया जा रहा है. युवक पुराने लखनऊ के सहादतगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है. गंभीर अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. युवक ने आलमबाग पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया था. युवक की सुनवाई ना होने पर उसने विधानसभा के सामने खुद को आग लगा ली.

    युवक ने आलमबाग पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे. युवक का आरोप है कि उसको पुलिस कई बार मवैया चौकी ले गई और वहां पर कई बार उसके साथ मारपीट की. यवक मुन्ना का बंगाल टेंट हाउस के मालिक से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. विवाद के बाद पीड़ित ने आलमबाग थाने में तहरीर दी थी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया.


    युवक इस पैसे के लेनदेन के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. आरोप है कि मालिक से विवाद के कारण और पैसे ना मिलने से युवक अपने बच्चे की स्कूल की फीस जमा नहीं कर पाया था. साथ ही जब वो पुलिस थाने गया तो उसकी सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद उसके साथ कई बार पुलिस ने मारपीट की. युवक इस बात से इतना आहत हुआ कि अंदर ही अंदर टूट गया. इसके बाद उसे कोई रास्ता समझ नहीं आया तो उसने आत्महत्या करने की कोशिश की.

    पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुन्ना आलमबाग स्थित बंगाल टेंट हाउस में काम करता था. टेंट हाउस मालिक के पैसे न देने से घर चलाने में उसे दिक्कत आ रही थी. युवक आर्थिक तंगी से इतना परेशान हुआ कि वो लखनऊ के हजरतगंज इलाके में विधानसभा के सामने जा पहुंचा. पुलिस का कहना है कि युवक पहले से पैट्रोल डालकर आया था और विधानसभा के आगे जाकर उसने माचिस जलाकर खुद को आग लगा ली. डॉक्टरों से मिली जानकारी के मुताबिक, युवक का शरीर लगभग 50 फीसदी तक जल गया है, उसे इंटेंसिव बर्न युनिट में रखा गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल डीसीपी ने मामले का संज्ञान लिया है और मामले में जांच की बात कही जा रही है.

    Share:

    Successful trial of India's first General AC train in Ujjain

    Mon Oct 7 , 2024
    Ujjain: Trial of India’s first General AC train Namo Bharat Rapid Rail (Vande Metro) has started. The train was successfully trialed on Ujjain’s Mahidpur Road. This train ran at a speed of 145 KM per hour. According to information received from railway administration officials, this train was run at a maximum speed of 145 km […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved